जयपुर. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों की मतगणना 23 मई सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. प्रदेश में पहला परिणाम दोपहर यानी 12:00 से 1:00 के बीच तक आने की संभावना है. सब कुछ ठीक-ठाक चला तो शाम 7:00 बजे तक अंतिम परिणाम आ जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी कर ली गई है. त्रिस्तरीय सुरक्षा में जवान तैनात हैं.
आनंद कुमार ने कहा कि इस बार हर विधानसभा की 5- 5 ईवीएम वोट और वीवीपैट पर्चियों का मिलन होगा. जिसकी वजह से चुनाव परिणाम आने में थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन इस बार बैलेट पेपर और ईटीपीबीएस के मत पत्रों की मतगणना के दौरान दूसरी मतगणना की सामान्य रूप से चलती रहेगी. इसलिए ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में 20 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल में शिकायत आई थी, उनकी अलग से मतगणना के दौरान जांच कराई जाएगी.
हालांकि प्रारंभिक तौर पर जो जांच हुई है उसमें किसी तरह की कोई अन्य गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि सब कुछ सामान्य रहा तो परिणाम नियमित समय से पूर्व ही आ जाएंगे. मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी, इसको लेकर पहले से ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को और संबंधित मतगणना से जुड़े कर्मचारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. मतगणना के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी खामी से निपटने के लिए आईटी टीमों को तैयार किया गया है, साथ ही राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी सचिवालय मैं बने कंट्रोल रूम के जरिए प्रदेशभर के मतगणना केंद्रों पर नजर बनाए रखेंगे.