ETV Bharat / city

राजस्थान में नवाचार: महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूलों में चलेंगी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने जारी किए निर्देश

अब हात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है.

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:24 PM IST

महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूल,  पूर्व प्राथमिक कक्षाएं, Mahatma Gandhi English Medium School,  pre primary classes, Education Minister Govind Singh Dotasara
महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूलों में चलेंगी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं

जयपुर. प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं. पहले चरण में 33 जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में इसी सत्र से पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इसके बाद जल्दी ही ब्लॉक स्तर पर भी इसका विस्तार किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस सम्बंध में कहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष की होगी. जिसमें 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रत्येक खंड में विद्यार्थियों की संख्या 25 होगी तथा विद्यालयों के लिए शिक्षकों का चयन वर्तमान में कार्यरत लेवल-1 अध्यापकों में से वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

पढ़ें. Patwari Exam: तिल चौथ, तीन बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री, राणा सांगा और राजस्थान के किलों के बारे में भी पूछे सवाल

मंत्री डोटासरा ने कहा की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में आरएससीईआरटी की ओर से विशेष रूप से तैयार पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा तथा कक्षाएं प्रतिदिन 4 घंटे तथा सप्ताह में पांच दिन संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के वर्तमान भवन में किया जाएगा. अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यकता होने पर विद्यालयवार अलग से भवन निर्माण किया जाएगा. शिक्षा विभाग के इस आदेश की क्रियान्विति के साथ राजस्थान अंग्रेजी माध्यम में राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन करने वाला वर्तमान में देश का एकमात्र राज्य बन गया है.

जयपुर. प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं. पहले चरण में 33 जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में इसी सत्र से पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इसके बाद जल्दी ही ब्लॉक स्तर पर भी इसका विस्तार किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस सम्बंध में कहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष की होगी. जिसमें 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रत्येक खंड में विद्यार्थियों की संख्या 25 होगी तथा विद्यालयों के लिए शिक्षकों का चयन वर्तमान में कार्यरत लेवल-1 अध्यापकों में से वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

पढ़ें. Patwari Exam: तिल चौथ, तीन बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री, राणा सांगा और राजस्थान के किलों के बारे में भी पूछे सवाल

मंत्री डोटासरा ने कहा की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में आरएससीईआरटी की ओर से विशेष रूप से तैयार पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा तथा कक्षाएं प्रतिदिन 4 घंटे तथा सप्ताह में पांच दिन संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के वर्तमान भवन में किया जाएगा. अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यकता होने पर विद्यालयवार अलग से भवन निर्माण किया जाएगा. शिक्षा विभाग के इस आदेश की क्रियान्विति के साथ राजस्थान अंग्रेजी माध्यम में राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन करने वाला वर्तमान में देश का एकमात्र राज्य बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.