जयपुर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी कहर बरपाया है और सैकड़ों लोगों की जान ली है. अब कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसे देखते हुए अब बड़ी परीक्षाओं का भी आयोजन शुरू कर दिया गया है. प्रदेश में मंगलवार को बड़े स्तर पर प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन हो रहा है.
पढ़ें- REET 2021 : विभिन्न भाषा विषयों में संशोधन के लिए ऑफलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन
राजस्थान के करीब 2597 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें 4 लाख 71 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. प्रदेश के सभी 33 जिलों में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी जयपुर में भी 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 33 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
परीक्षा के लिए कोविड गाइड लाइन का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा और सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. एक रूम में 15 से ज्यादा परीक्षार्थियों को नहीं बैठाया जाएगा और हाथ सेनिटाइज करने के बाद ही इन्हें रूम में एंट्री दी जाएगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज भी साथ लाने होंगे.
पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में भी कमी हुई है. प्री डीएलएड परीक्षा के लिए सबसे अधिक परीक्षार्थी उदयपुर और सबसे कम परीक्षार्थी जैसलमेर में परीक्षा देंगे.