ETV Bharat / city

बीजेपी के 6 फीट 2 इंच के नेता झूठ का जनरेटर..विधानसभा के अंदर और बाहर झूठ फैलाते हैं - प्रताप सिंह

राजस्थान की गहलोत सरकार 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू करने जा रही है. सरकार के इस अभियान को लेकर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस इस अभियान के जरिए रेवड़ियां बांटने का काम करेगी. इस आरोप पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर हमला
प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर हमला
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तकरार तेज हो गई है. भाजपा ने जहां 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान को रेवड़ियां बांटने का अभियान करार दिया तो परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर जमकर पलटवार कर दिया.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के जिन नेताओं को रेवड़ियां खानी हैं, वे मेरे घर आ जाएं, मैंने उनके लिए रेवड़ियां मंगा कर रखी हैं. रेवड़ियां क्या होती हैं, मैं अच्छी तरह समझता हूं. खाचरियावास ने कहा कि ये 6 फीट 2 इंच के बीजेपी के नेता जो डायलॉगबाजी करते हैं वे झूठ के जनरेटर हैं. इन लोगों से एक भी पट्टा बीजेपी के शासनकाल में नहीं दिया गया. विधानसभा के अंदर और बाहर ये झूठ बोलते हैं.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर हमला

दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना कांग्रेस ने शुरू की, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भी हमने शुरू की. यह वही योजना है जिसने कोरोना में लोगों को रोटी उपलब्ध करा दी. जब नीति आयोग की टीम बनाई और मीटिंग हुई, उसमें चीफ मिनिस्टर ने प्रस्ताव रखा कि सरदार मनमोहन सिंह की सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नियम बनाया था, उसी तरीके से बीजेपी की मोदी सरकार शहरी रोजगार योजना का नियम बना दे.

पढ़ें- कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी का तंज, कहा-मेहनत की सचिन पायलट ने और फल खा गया कोई और

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी ने एक काम नहीं किया और सिर्फ बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. बीजेपी को इसी बात की चिंता है और इसी को लेकर चिंतन शिविर में चिंता की लकीर बढ़ रही है. वह इसीलिए बढ़ी है, क्योंकि जनता ने अब बीजेपी को समझ लिया कि किस तरह से यह पार्टी झूठ का पुलिंदा है. बीजेपी की चिंताएं लगातार बढ़ रही है. पंचायत चुनाव की हार ने बीजेपी को आईना दिखाया है. बीजेपी नेता कभी राम का अपमान करते हैं कभी महाराणा प्रताप का, ये लोग हिस्ट्री को चैलेंज करते हैं.

बसों में सावधानी से सफर करें

प्रताप सिंह खाचरियावास कहा कि 26 सितंबर को रीट की परीक्षा है. परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा निशुल्क है. बस में जितनी सीटें हों उतने ही अभ्यर्थी सफर करें. छप पर न चढ़ें. इस दौरान कोई अनहोनी घटना न घटे, इसका ध्यान रखें, सुरक्षित सफर करें. जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के लिए कहा है.

नकल गिरोह पर सीएम चिंतित

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षाओं में सक्रिय नकल गिरोह पर चिंता जताई है. रीट परीक्षा में ठग लोगों से सावधान रहें. परीक्षा मेहनत से ही पास की जा सकती है. किसी के झांसे में न आए.

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तकरार तेज हो गई है. भाजपा ने जहां 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान को रेवड़ियां बांटने का अभियान करार दिया तो परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर जमकर पलटवार कर दिया.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के जिन नेताओं को रेवड़ियां खानी हैं, वे मेरे घर आ जाएं, मैंने उनके लिए रेवड़ियां मंगा कर रखी हैं. रेवड़ियां क्या होती हैं, मैं अच्छी तरह समझता हूं. खाचरियावास ने कहा कि ये 6 फीट 2 इंच के बीजेपी के नेता जो डायलॉगबाजी करते हैं वे झूठ के जनरेटर हैं. इन लोगों से एक भी पट्टा बीजेपी के शासनकाल में नहीं दिया गया. विधानसभा के अंदर और बाहर ये झूठ बोलते हैं.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर हमला

दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना कांग्रेस ने शुरू की, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भी हमने शुरू की. यह वही योजना है जिसने कोरोना में लोगों को रोटी उपलब्ध करा दी. जब नीति आयोग की टीम बनाई और मीटिंग हुई, उसमें चीफ मिनिस्टर ने प्रस्ताव रखा कि सरदार मनमोहन सिंह की सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नियम बनाया था, उसी तरीके से बीजेपी की मोदी सरकार शहरी रोजगार योजना का नियम बना दे.

पढ़ें- कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी का तंज, कहा-मेहनत की सचिन पायलट ने और फल खा गया कोई और

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी ने एक काम नहीं किया और सिर्फ बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. बीजेपी को इसी बात की चिंता है और इसी को लेकर चिंतन शिविर में चिंता की लकीर बढ़ रही है. वह इसीलिए बढ़ी है, क्योंकि जनता ने अब बीजेपी को समझ लिया कि किस तरह से यह पार्टी झूठ का पुलिंदा है. बीजेपी की चिंताएं लगातार बढ़ रही है. पंचायत चुनाव की हार ने बीजेपी को आईना दिखाया है. बीजेपी नेता कभी राम का अपमान करते हैं कभी महाराणा प्रताप का, ये लोग हिस्ट्री को चैलेंज करते हैं.

बसों में सावधानी से सफर करें

प्रताप सिंह खाचरियावास कहा कि 26 सितंबर को रीट की परीक्षा है. परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा निशुल्क है. बस में जितनी सीटें हों उतने ही अभ्यर्थी सफर करें. छप पर न चढ़ें. इस दौरान कोई अनहोनी घटना न घटे, इसका ध्यान रखें, सुरक्षित सफर करें. जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के लिए कहा है.

नकल गिरोह पर सीएम चिंतित

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षाओं में सक्रिय नकल गिरोह पर चिंता जताई है. रीट परीक्षा में ठग लोगों से सावधान रहें. परीक्षा मेहनत से ही पास की जा सकती है. किसी के झांसे में न आए.

Last Updated : Sep 22, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.