जयपुर. पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान में जमीन तलाशने में जुट गई है. पार्टी का दावा है आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर राजस्थान में भी सरकार बनाई जाएगी. हालांकि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने आप पार्टी को गहलोत सरकार की नकल करने वाली बताते हुए (Pratap Singh Khachariyawas allegations on AAP) राजस्थान में सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई.
खाचरियावास ने कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी गहलोत सरकार की नकल कर रही है. पूरी दुनिया में मुफ्त दवा देने वाला राज्य राजस्थान बना. उन्होंने कहा कि यदि ये सच न हो तो इस्तीफा देने को तैयार हैं. यही नहीं मुफ्त इलाज भी राजस्थान में ही शुरू किया गया. बुजुर्ग, विकलांग, विधवा पेंशन देने वाला स्टेट भी राजस्थान ही बना. किसानों के बिजली के दाम नहीं बढ़ाने वाला और बेरोजगारी भत्ता देने वाला राज्य भी राजस्थान ही रहा. इसके अलावा राजस्थान में ही चिरंजीवी बीमा योजना शुरू कर 10 लाख तक प्राइवेट अस्पताल में इलाज की व्यवस्था भी राजस्थान में ही शुरू की गई.
पढ़ें: डोटासरा ने 5 राज्यों में हार स्वीकारी, कहा- 2023 में कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं बनेगी आप
खाचरियावास ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो एजेंडा दिया, वो राजस्थान कांग्रेस के घोषणा पत्र और राजस्थान सरकार के बजट की नकल है. जो राजस्थान कांग्रेस की नकल कर रहे हैं, वो राजस्थान में कुछ नहीं कर सकते. राजस्थान में डायरेक्ट फाइट कांग्रेस और बीजेपी में है और बीजेपी के जुल्म खत्म करने के लिए लोगों को अलर्ट रहना पड़ेगा. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में जल्द ही संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करने में जुट गई है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी आप की ओर से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है.