जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की ओर से भगवान श्री राम को लेकर दिए गए बयान पर लगातार बयानबाजी हो रही है. इस मामले में अब परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कटारिया पर जमकर निशाना साधा.
बता दें, इससे पहले परिवहन मंत्री ने ट्वीट के जरिए भी भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया की ओर से दिए गए बयान पर निशाना था. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि जो राम के नहीं हो सकते वह किसी के नहीं हो सकते. इसके बाद वह शाम को मीडिया से रूबरू भी हुए और इस दौरान भी उन्होंने गुलाबचंद कटारिया पर हमला बोला.
परिवहन मंत्री ने कहा कि 'जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लीन्हीं'. इसके साथ ही प्रताप सिंह ने कई तरीके से भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया पर निशाना साधा.
प्रताप सिंह ने कहा कि कटारिया को खुद नहीं पता है कि जिन राम का नाम लेकर भाजपा सत्ता में आई है, उन्ही राम के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रही है. झूठ बोलकर भाजपा सत्ता में आई है.
खाचरियावास ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया ने बयान दिया है कि भाजपा नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते. खाचरियावा ने कहा कि श्री राम मंदिर का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. भाजपा बस चंदा इकट्ठा कर सकती है, फैसला नहीं दे सकती है.
यह भी पढ़ेंः सलमान खान की ट्रांसफर पिटीशन पर टली सुनवाई...वकील ने लिया स्थगन, अब 23 अगस्त को होगी सुनवाई
उन्होंने ने कहा भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने श्री राम के भक्तों की आस्था का अपमान किया है. भगवान राम से बढ़कर भाजपा इस समय खुद को बता रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए.
खाचरियावास ने कहा कि हम सूर्यवंशी हैं. भगवान राम के वंशज हैं. कटारिया बोल रहे हैं कि हम नहीं होते तो राम नहीं होते.
खचारियावास ने निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले महाराणा प्रताप को लेकर भी गुलाबचंद कटारिया की तरफ से गलत बयानबाजी की गई थी, जिस पर उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ा था.