जयपुर. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की पेशकश को काफी समय गुजर गया है. 25 सितंबर को आलाकमान की सुनने से पहले ही गहलोत गुट के 70 विधायकों ने इस्तीफा सौंप दिया था. उनके त्यागपत्र को आज तक स्वीकार नहीं किया गया है. 23 दिन गुजर जाने के बाद भाजपा बयानबाजी से आगे बढ़ी और स्पीकर के दर पहुंची. मंत्री खाचरियावास को विपक्षी खेमे का ये एक्शन ही परेशान कर रहा है वो इसे नाटक बता रहे हैं.
दरअसल, भाजपा के प्रमुख नेताओं ने स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात कर कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों पर चर्चा की (BJP MLA Met Speaker CP Joshi). इस पर ही मंत्री खाचरियावास ने कमेंट किया. जोशी के पास जाने को एक नौटंकी बताया. कहा कि भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक्टिव होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रही हैं तो भाजपा के दूसरे गुट की हालत पतली हो गई है. वसुंधरा विरोधी गुट जता रहा है कि वो भी राजस्थान में सक्रिय है ,जबकि हकीकत ये है कि 4 साल से न तो वसुंधरा राजे और न ही अन्य भाजपा के नेताओं ने विपक्षी दल का फर्ज निभाया है.
'झूठी भाजपा': खाचरियावास ने कहा कि भाजपा झूठ, फरेब की राजनीति करती है ( Khachariyawas on factions in Rajasthan BJP). देशवासी महंगाई ,गरीबी और बेरोजगारी के चलते परेशान हैं. रुपया गिर रहा है जनता पूछ रही है कि कहां गए भाजपा के वादे "अब और नहीं महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ". आटे, दाल ,चावल पर टैक्स लगा दिया. अब भाजपा के नेताओं ने नाटक करने के लिए स्पीकर के जा रहे हैं जबकि मुकाबला तो वसुंधरा राजे और इन नेताओं में आपस मे चल रहा है. वसुंधरा मंदिरों में जा रही हैं और इसके बाद इनका मुकाबला आपस में चल रहा है. इसका जवाब भाजपा को देना पड़ेगा.
'बतौर विपक्ष भाजपा फेल': खाचरियावास ने कहा कि हकीकत ये है कि न तो 4 साल में वसुंधरा राजे नजर आईं, न ये भाजपा के दूसरे नेता ही नजर आए. राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में फेल हुई, अब वो केवल नाटक करने अध्यक्ष जी के पास गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि कल इन्होंने शेखावटी में भीड़ जुटाने का प्रयास किया वहां पर भी भीड़ नहीं जुटी. आने वाले चुनाव में भाजपा की देश में विदाई की शुरुआत राजस्थान से होगी.
कांग्रेसी एक साथ: गुटबाजी को लेकर लगातार सवालों में घिरी कांग्रेस में All Is Well का दम भी खाचरियावास ने भरा. कहा कि कांग्रेस बिखरी हुई नहीं है जब हम चुनाव में जाएंगे हर कांग्रेस का नेता एक होकर जाएगा. सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी बंद हो गई है अब सब का एक ही मकसद है कि संगठित होकर ही चुनाव जीत सकते हैं इसलिए सब लोग मिलकर चुनाव लड़ने जाएंगे.
परसादी लाल मीणा के बयान पर बोले ये!: भगवान राम से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना कर विवादों में फंसे मंत्री परसादी लाल मीणा को खाचरियावास का साथ मिला है. मंत्री ने कहा कि परसादी लाल मीणा के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं करना चाहिए था. खाचरियावास ने कहा- मीणा ने किस संदर्भ में कहा और उसे किस संदर्भ में पेश किया गया ये देखना होगा. भगवान राम का वंशज तो मैं भी हूं, आप भी हैं, हम सब हैं और भगवान राम तो पूरे ब्रह्मांड के मालिक हैं. राम सबके हैं वो कोई भेदभाव नहीं करते. राम के मुकाबले हम कुछ नहीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि परसादी लाल मीणा के बयान को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए. उन्होंने तुलना को आम सी बात बताई. कहा हमारा नेता जो यात्रा कर रहा है वो लंबी यात्रा है, मीणा भगवान राम से भक्ति में कोई कमी नहीं कर रहे थे वो तो खुद भगवान राम के भक्त हैं.