ETV Bharat / city

Khachariyawas on BJP: मंत्री बोले- वसुन्धरा के सक्रिय होते ही BJP के दूसरे गुट की हालत पतली - BJP MLA Met Speaker CP Joshi

गहलोत के खास सिपहसालार और खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा में चल रही गुटबाजी की ओर इशारा किया है (Khachariyawas on BJP). उन्होंने इसे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सक्रियता से जोड़ा है और भाजपा विधायकों के स्पीकर सीपी जोशी से हुई मुलाकात को नौटंकी करार दिया है.

Khachariyawas on BJP
वसुंधऱा पर बोले खाचरियावास
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 1:27 PM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की पेशकश को काफी समय गुजर गया है. 25 सितंबर को आलाकमान की सुनने से पहले ही गहलोत गुट के 70 विधायकों ने इस्तीफा सौंप दिया था. उनके त्यागपत्र को आज तक स्वीकार नहीं किया गया है. 23 दिन गुजर जाने के बाद भाजपा बयानबाजी से आगे बढ़ी और स्पीकर के दर पहुंची. मंत्री खाचरियावास को विपक्षी खेमे का ये एक्शन ही परेशान कर रहा है वो इसे नाटक बता रहे हैं.

दरअसल, भाजपा के प्रमुख नेताओं ने स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात कर कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों पर चर्चा की (BJP MLA Met Speaker CP Joshi). इस पर ही मंत्री खाचरियावास ने कमेंट किया. जोशी के पास जाने को एक नौटंकी बताया. कहा कि भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक्टिव होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रही हैं तो भाजपा के दूसरे गुट की हालत पतली हो गई है. वसुंधरा विरोधी गुट जता रहा है कि वो भी राजस्थान में सक्रिय है ,जबकि हकीकत ये है कि 4 साल से न तो वसुंधरा राजे और न ही अन्य भाजपा के नेताओं ने विपक्षी दल का फर्ज निभाया है.

BJP के दूसरे गुट की हालत पतली

'झूठी भाजपा': खाचरियावास ने कहा कि भाजपा झूठ, फरेब की राजनीति करती है ( Khachariyawas on factions in Rajasthan BJP). देशवासी महंगाई ,गरीबी और बेरोजगारी के चलते परेशान हैं. रुपया गिर रहा है जनता पूछ रही है कि कहां गए भाजपा के वादे "अब और नहीं महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ". आटे, दाल ,चावल पर टैक्स लगा दिया. अब भाजपा के नेताओं ने नाटक करने के लिए स्पीकर के जा रहे हैं जबकि मुकाबला तो वसुंधरा राजे और इन नेताओं में आपस मे चल रहा है. वसुंधरा मंदिरों में जा रही हैं और इसके बाद इनका मुकाबला आपस में चल रहा है. इसका जवाब भाजपा को देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर BJP की स्पीकर से मांग, कहा- अल्पमत में गहलोत सरकार, अब निर्णय की ताक

'बतौर विपक्ष भाजपा फेल': खाचरियावास ने कहा कि हकीकत ये है कि न तो 4 साल में वसुंधरा राजे नजर आईं, न ये भाजपा के दूसरे नेता ही नजर आए. राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में फेल हुई, अब वो केवल नाटक करने अध्यक्ष जी के पास गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि कल इन्होंने शेखावटी में भीड़ जुटाने का प्रयास किया वहां पर भी भीड़ नहीं जुटी. आने वाले चुनाव में भाजपा की देश में विदाई की शुरुआत राजस्थान से होगी.

कांग्रेसी एक साथ: गुटबाजी को लेकर लगातार सवालों में घिरी कांग्रेस में All Is Well का दम भी खाचरियावास ने भरा. कहा कि कांग्रेस बिखरी हुई नहीं है जब हम चुनाव में जाएंगे हर कांग्रेस का नेता एक होकर जाएगा. सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी बंद हो गई है अब सब का एक ही मकसद है कि संगठित होकर ही चुनाव जीत सकते हैं इसलिए सब लोग मिलकर चुनाव लड़ने जाएंगे.

पढ़ें-चिकित्सा मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- भगवान राम ने भी नहीं की थी इतनी लंबी पदयात्रा, जितनी राहुल गांधी करेंगे

परसादी लाल मीणा के बयान पर बोले ये!: भगवान राम से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना कर विवादों में फंसे मंत्री परसादी लाल मीणा को खाचरियावास का साथ मिला है. मंत्री ने कहा कि परसादी लाल मीणा के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं करना चाहिए था. खाचरियावास ने कहा- मीणा ने किस संदर्भ में कहा और उसे किस संदर्भ में पेश किया गया ये देखना होगा. भगवान राम का वंशज तो मैं भी हूं, आप भी हैं, हम सब हैं और भगवान राम तो पूरे ब्रह्मांड के मालिक हैं. राम सबके हैं वो कोई भेदभाव नहीं करते. राम के मुकाबले हम कुछ नहीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि परसादी लाल मीणा के बयान को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए. उन्होंने तुलना को आम सी बात बताई. कहा हमारा नेता जो यात्रा कर रहा है वो लंबी यात्रा है, मीणा भगवान राम से भक्ति में कोई कमी नहीं कर रहे थे वो तो खुद भगवान राम के भक्त हैं.

जयपुर. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की पेशकश को काफी समय गुजर गया है. 25 सितंबर को आलाकमान की सुनने से पहले ही गहलोत गुट के 70 विधायकों ने इस्तीफा सौंप दिया था. उनके त्यागपत्र को आज तक स्वीकार नहीं किया गया है. 23 दिन गुजर जाने के बाद भाजपा बयानबाजी से आगे बढ़ी और स्पीकर के दर पहुंची. मंत्री खाचरियावास को विपक्षी खेमे का ये एक्शन ही परेशान कर रहा है वो इसे नाटक बता रहे हैं.

दरअसल, भाजपा के प्रमुख नेताओं ने स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात कर कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों पर चर्चा की (BJP MLA Met Speaker CP Joshi). इस पर ही मंत्री खाचरियावास ने कमेंट किया. जोशी के पास जाने को एक नौटंकी बताया. कहा कि भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक्टिव होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रही हैं तो भाजपा के दूसरे गुट की हालत पतली हो गई है. वसुंधरा विरोधी गुट जता रहा है कि वो भी राजस्थान में सक्रिय है ,जबकि हकीकत ये है कि 4 साल से न तो वसुंधरा राजे और न ही अन्य भाजपा के नेताओं ने विपक्षी दल का फर्ज निभाया है.

BJP के दूसरे गुट की हालत पतली

'झूठी भाजपा': खाचरियावास ने कहा कि भाजपा झूठ, फरेब की राजनीति करती है ( Khachariyawas on factions in Rajasthan BJP). देशवासी महंगाई ,गरीबी और बेरोजगारी के चलते परेशान हैं. रुपया गिर रहा है जनता पूछ रही है कि कहां गए भाजपा के वादे "अब और नहीं महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ". आटे, दाल ,चावल पर टैक्स लगा दिया. अब भाजपा के नेताओं ने नाटक करने के लिए स्पीकर के जा रहे हैं जबकि मुकाबला तो वसुंधरा राजे और इन नेताओं में आपस मे चल रहा है. वसुंधरा मंदिरों में जा रही हैं और इसके बाद इनका मुकाबला आपस में चल रहा है. इसका जवाब भाजपा को देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर BJP की स्पीकर से मांग, कहा- अल्पमत में गहलोत सरकार, अब निर्णय की ताक

'बतौर विपक्ष भाजपा फेल': खाचरियावास ने कहा कि हकीकत ये है कि न तो 4 साल में वसुंधरा राजे नजर आईं, न ये भाजपा के दूसरे नेता ही नजर आए. राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में फेल हुई, अब वो केवल नाटक करने अध्यक्ष जी के पास गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि कल इन्होंने शेखावटी में भीड़ जुटाने का प्रयास किया वहां पर भी भीड़ नहीं जुटी. आने वाले चुनाव में भाजपा की देश में विदाई की शुरुआत राजस्थान से होगी.

कांग्रेसी एक साथ: गुटबाजी को लेकर लगातार सवालों में घिरी कांग्रेस में All Is Well का दम भी खाचरियावास ने भरा. कहा कि कांग्रेस बिखरी हुई नहीं है जब हम चुनाव में जाएंगे हर कांग्रेस का नेता एक होकर जाएगा. सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी बंद हो गई है अब सब का एक ही मकसद है कि संगठित होकर ही चुनाव जीत सकते हैं इसलिए सब लोग मिलकर चुनाव लड़ने जाएंगे.

पढ़ें-चिकित्सा मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- भगवान राम ने भी नहीं की थी इतनी लंबी पदयात्रा, जितनी राहुल गांधी करेंगे

परसादी लाल मीणा के बयान पर बोले ये!: भगवान राम से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना कर विवादों में फंसे मंत्री परसादी लाल मीणा को खाचरियावास का साथ मिला है. मंत्री ने कहा कि परसादी लाल मीणा के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं करना चाहिए था. खाचरियावास ने कहा- मीणा ने किस संदर्भ में कहा और उसे किस संदर्भ में पेश किया गया ये देखना होगा. भगवान राम का वंशज तो मैं भी हूं, आप भी हैं, हम सब हैं और भगवान राम तो पूरे ब्रह्मांड के मालिक हैं. राम सबके हैं वो कोई भेदभाव नहीं करते. राम के मुकाबले हम कुछ नहीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि परसादी लाल मीणा के बयान को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए. उन्होंने तुलना को आम सी बात बताई. कहा हमारा नेता जो यात्रा कर रहा है वो लंबी यात्रा है, मीणा भगवान राम से भक्ति में कोई कमी नहीं कर रहे थे वो तो खुद भगवान राम के भक्त हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.