जयपुर. देश में अगर किसी बात का इंतजार हर किसी को हो रहा है तो वह कोरोना वैक्सीन. यही हाल राजस्थान में भी है, जहां वैक्सीन का इंतजार हो रहा है. मंगलवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ किसानों को कृषि कानून लागू कर मार रही है. दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन का इंतजाम अब तक नहीं कर पाई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, लेकिन आज तक में वैक्सीन आ नहीं पाई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कोरोना वैक्सीन के इंतजार में तो लोग मर जाते, वह तो देश पर राम और कृष्ण की कृपा है, जो कोरोना खुद ही भाग रहा है. उन्होंने कहा कि क्या केंद्र सरकार कोरोना खत्म हो के बाद वैक्सीनेशन करेगी.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, कहा- BJP ने अनपढ़ जनता को गुमराह किया, इसलिए हम हारे
वहीं सांगानेर में किसान संवाद कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और राजेश चौधरी ने किसानों के बीच जाकर किसान कानूनों की कमियां बताईं. खाचरियावास ने इस दौरान कहा कि भाजपा के नेता अगर एक भी फायदा किसान कानून का बता दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि आज किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है और कांग्रेस पार्टी किसान के साथ खड़ी है.