जयपुर. राजस्थान में भाजपा की ओर से सोमवार को नगर निगम चुनाव को लेकर विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया. भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट सामने आया तो कांग्रेस के नेता भी उस पर सवाल खड़े करने सामने आ गए. भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट कांग्रेस के संकल्प पत्र के बाद आया है. भाजपा ने पहले ब्लैक पेपर निकाला जो खुद उनके लिए काला साबित हो गया और जब पर लोगों ने हंसी उड़ाई तो अब वह विजन डॉक्यूमेंट लेकर आए हैं.
भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट झूठ का पुलिंदा
प्रताप सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश में सरकार ही काम करवाती है. भाजपा के पास अभी प्रदेश में सरकार नहीं है, ऐसे में यह विजन डॉक्यूमेंट केवल झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने केंद्र सरकार के जरिए काम करवाने के भाजपा के वादे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि केंद्र सरकार से वह नगर निगम का काम करवाने के बाद अपने विजन डॉक्यूमेंट में लिख रही है, जबकि केंद्र सरकार कभी सीधे नगर निगम के जरिए काम नहीं करती.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद
केंद्र कैसे करवा सकती सीधे निगम के काम
उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के नाते भाजपा आरोप भी लगा सकती है और मांग भी कर सकती है. लेकिन काम केवल प्रदेश में राज्य सरकार ही करवा सकती है और जब वह यह कहते हैं कि हम केंद्र सरकार से काम करवाएंगे इसका यह मतलब हुआ कि वह कहना चाहते हैं कि राज्य सरकार के बिना वह सीधे ही काम करवा लेंगे जबकि यह नहीं हो सकता है. यह केवल भाजपा की हार से पहले की हताशा को जता रहा है, इसलिए इस तरीके का झूठ का पुलिंदा वह सामने लेकर आए हैं.
भाजपा के पास केंद्र सरकार के गिनाने लायक काम नहीं हैं
खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को लेकर कहा कि अर्जुन मेघवाल केंद्र के मंत्री हैं और केंद्र ने क्या कुछ किया यह उन्हें जनता को बताना चाहिए, लेकिन क्योंकि केंद्र ने कोई काम किया नहीं है ऐसे में वहीं झूठ का पुलिंदा लेकर आए हैं. शायद भाजपा यह भूल गई है कि वह प्रदेश में विपक्ष में है सरकार उनकी नहीं है. ऐसे में उन्होंने यह झूठ का पुलिंदा पेश किया है. भाजपा ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे कि प्रदेश में सरकार उनकी है और कैबिनेट में उनके लोग हैं. जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश में राज्य सरकार ही काम करवा सकती है और राज्य सरकार की सहमति के बिना कोई काम नहीं हो सकता है.
कांग्रेस के संकल्प पत्र की बीजेपी ने की कॉपी
खाचरियावास ने कहा कि जो घोषणा 4 दिन पहले ही उन्होंने खुद की थी कि कॉलोनी की हर सड़क पर कैमरे लगाए जाएंगे उसे भाजपा ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में शामिल कर दिया, तो वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तो पहले से ही ऑनलाइन जारी हो रहे हैं इसमें भाजपा क्या करेगी. पट्टों को लेकर कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो वह पट्टे देती है और अब एक बार फिर कांग्रेस ने कहा है कि वह प्रशासन शहरों के संग चलाकर पट्टे देगी, वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने की बात पिछली गहलोत सरकार के समय घोषित की गई थी लेकिन पिछली भाजपा सरकार में एक भी वाटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर नहीं बनाया गया, ऐसे में केवल झूठ का पुलिंदा पेश कर लोगों को बरगलाने का काम भाजपा कर रही है.