जयपुर. सदन में सवाल माकपा विधायक बलवान पूनिया ने लगाया था और अपने सवाल में पूछा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं.? हालांकि जो जवाब परिवहन मंत्री ने दिया, उसके बाद पूनिया ने कहा कि बीते कुछ सालों में जो भी इंतजाम किए गए हैं. वह इस दिशा में नाकाफी हैं.
वहीं पूरक सवाल पूछते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सरकार चिंतित, हम चितिंत और सब चिंतित. लेकिन मंत्री जी यह बता दें कि क्या बीते कुछ सालों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी आई क्या.? इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इससे साफतौर पर कमी नहीं आई, लेकिन प्रयास पूरे किए गए.
यह भी पढ़ेंः प्रश्नकाल के दौरान फिर जवाब देने में अटके Minister, Speaker ने बीच में ही सवाल बदलकर किया बचाव
वहीं मंत्री खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कटारिया जी, आपकी सरकार के कार्यकाल के दौरान भी हेलमेट फ्री में देने के लिए कहा गया था. लेकिन सरकार ने अपना ही निर्णय बाद में ऑटोमोबाइल कंपनियों के दबाव में वापस ले लिया. ऑटोमोबाइल कंपनियां हमारे पास भी आती हैं. साहब आप हमारा ध्यान रखो, हम आपका ध्यान रखेंगे. लेकिन प्रदेश सरकार ऑटो मोबाइल कंपनियों के भरोसे नहीं चल रही है. हमने अपना निर्देश सख्ती से लागू करवाया है.