ETV Bharat / city

'मैं पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि अपनी आंखों का पर्दा हटाकर लाशों के ढेर को देखें और राजधर्म का पालन करें'

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से सुभाष नगर स्थित राजकीय टीवी हॉस्पिटल में 6 बेड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, लाइट और पंखे भेंट किए गए, जिसका उद्घाटन परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियां, लापरवाही और राजनीति के कारण देश में लाशों के ढेर लग गए हैं,केंद्र सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है.

प्रतापसिंह खाचरियावास ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, Pratapsinga Khachariwas targeted the Modi government
प्रतापसिंह खाचरियावास ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 19, 2021, 3:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रहे COVID-19 के संक्रमण के बीच अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से सुभाष नगर स्थित राजकीय टीवी हॉस्पिटल में 6 बेड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, लाइट और पंखे भेंट किए गए, जिसका उद्घाटन परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया.

इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि वैश्य समाज की ओर से की गई इस पहल के लिए वह उनका धन्यवाद देते हैं, साथ ही उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और भामाशाहों से भी आग्रह किया कि इस महामारी के समय में वह आगे आकर जनता की सेवा में अपना हाथ बढ़ाएं.

प्रतापसिंह खाचरियावास ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियां, लापरवाही और राजनीति के कारण देश में लाशों के ढेर लग गए हैं. केंद्र सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है, यही कारण है, कि देश में केंद्र के नेता बयानबाजी ज्यादा कर रहे हैं और उनमें काम करने का जज्बा नहीं है, हर काम में राज्य सरकारों के ऊपर पत्थर उछालते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Ground Report : सतर्कता तो बढ़ी, लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा कोरोना को मात देने का 'अंतिम हथियार'

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अगर अन्य देशों की तरह पूरे देश में हर उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा देती तो आज लाखों लोगों की मौत नहीं होती और लाखों परिवारों की आंखों में आंसू नहीं होते, लोगों के पास अपने परिजनों की लाशों का दाह संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं हैं. गंगा के किनारे हजारों लोग अपने परिवारजनों की लाश दफनाकर जा रहे हैं, लेकिन उनका दर्द बांटने वाला इस समय कोई नहीं है.

मंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल हो गए और केंद्र सरकार आज तक फ्री वैक्सीन कराती आई है, लेकिन अब केंद्र में भाजपा की सरकार है और सरकार की ओर से पैसे मांगे जा रहे हैं, मोलभाव किया जा रहा है, वैक्सीन बनाने में केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है, सिर्फ दो कंपनियों को वैक्सीन बनाने का काम दिया गया है. यही वैक्सीन बनाने का काम दुनिया की सभी कंपनियों को खुले मार्केट में दिया जाता और भारत की 6 करोड़ 93 लाख वैक्सीन विदेशों में नहीं भेजी जाती तो आज लाशों के ढेर नहीं लगते. इसमें केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.

यह भी पढ़ेंः साइकिल पर दौरा करने निकले इस बड़े अधिकारी को पहचान नहीं पाई लेडी कांस्टेबल, हाथ देकर रोका और पूछा- कहां जा रहे हो

परिवहन मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन के पैसे जमा करा दिए और पैसे लेकर तैयार बैठे हैं, लेकिन वैक्सीन तो केंद्र सरकार को ही उपलब्ध करानी होगी. केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है, इससे 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाने में काफी परेशानी भी आ रही है. परिवहन मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण और ऑक्सीजन की कमी के कारण जो नुकसान हो रहा है, उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करूंगा कि अपनी आंखों का पर्दा हटाकर लाशों के ढेर को देखें और राजधर्म का पालन करें.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रहे COVID-19 के संक्रमण के बीच अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से सुभाष नगर स्थित राजकीय टीवी हॉस्पिटल में 6 बेड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, लाइट और पंखे भेंट किए गए, जिसका उद्घाटन परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया.

इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि वैश्य समाज की ओर से की गई इस पहल के लिए वह उनका धन्यवाद देते हैं, साथ ही उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और भामाशाहों से भी आग्रह किया कि इस महामारी के समय में वह आगे आकर जनता की सेवा में अपना हाथ बढ़ाएं.

प्रतापसिंह खाचरियावास ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियां, लापरवाही और राजनीति के कारण देश में लाशों के ढेर लग गए हैं. केंद्र सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है, यही कारण है, कि देश में केंद्र के नेता बयानबाजी ज्यादा कर रहे हैं और उनमें काम करने का जज्बा नहीं है, हर काम में राज्य सरकारों के ऊपर पत्थर उछालते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Ground Report : सतर्कता तो बढ़ी, लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा कोरोना को मात देने का 'अंतिम हथियार'

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अगर अन्य देशों की तरह पूरे देश में हर उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा देती तो आज लाखों लोगों की मौत नहीं होती और लाखों परिवारों की आंखों में आंसू नहीं होते, लोगों के पास अपने परिजनों की लाशों का दाह संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं हैं. गंगा के किनारे हजारों लोग अपने परिवारजनों की लाश दफनाकर जा रहे हैं, लेकिन उनका दर्द बांटने वाला इस समय कोई नहीं है.

मंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल हो गए और केंद्र सरकार आज तक फ्री वैक्सीन कराती आई है, लेकिन अब केंद्र में भाजपा की सरकार है और सरकार की ओर से पैसे मांगे जा रहे हैं, मोलभाव किया जा रहा है, वैक्सीन बनाने में केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है, सिर्फ दो कंपनियों को वैक्सीन बनाने का काम दिया गया है. यही वैक्सीन बनाने का काम दुनिया की सभी कंपनियों को खुले मार्केट में दिया जाता और भारत की 6 करोड़ 93 लाख वैक्सीन विदेशों में नहीं भेजी जाती तो आज लाशों के ढेर नहीं लगते. इसमें केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.

यह भी पढ़ेंः साइकिल पर दौरा करने निकले इस बड़े अधिकारी को पहचान नहीं पाई लेडी कांस्टेबल, हाथ देकर रोका और पूछा- कहां जा रहे हो

परिवहन मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन के पैसे जमा करा दिए और पैसे लेकर तैयार बैठे हैं, लेकिन वैक्सीन तो केंद्र सरकार को ही उपलब्ध करानी होगी. केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है, इससे 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाने में काफी परेशानी भी आ रही है. परिवहन मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण और ऑक्सीजन की कमी के कारण जो नुकसान हो रहा है, उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करूंगा कि अपनी आंखों का पर्दा हटाकर लाशों के ढेर को देखें और राजधर्म का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.