जयपुर. राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त जस्टिस प्रकाश टाटिया के इस्तीफे की खबर है. बताया जा रहा है जस्टिस टाटिया ने सोमवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दिया है. जहां से मंजूरी का इंतजार है.
सोमवार को मानवाधिकार आयोग कार्यालय में जस्टिस टाटिया ने यहां मौजूद स्टाफ से भी चर्चा की और अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सब का आभार भी जताया. बताया जा रहा है अपने कामकाज में हस्तक्षेप से नाराजगी के चलते टाटिया ने इस्तीफा दिया है. वहीं टाटिया के स्टाफ से जुड़े कुछ लोग उनके स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात भी कहते हैं.
यह भी पढे़ं- झालावाड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना
वसुंधरा राजे सरकार में हुई थी नियुक्ति :
राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष पद पर रिटायर्ड जस्टिस प्रकाश टाटिया की नियुक्ति पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में अक्टूबर 2015 में हुई थी. अभी आयोग अध्यक्ष पद पर उनका करीब 1 साल का कार्यकाल और शेष बचा था. जस्टिस टाटिया साल 2011 से अगस्त 2013 तक झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे. जबकि जनवरी 2001 से 2011 में झारखंड तबादला होने तक वे राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं.