जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर शनिवार से दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर (Prakash Javadekar Rajasthan Visit) जयपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे जयपुर और अजमेर में मोदी@20 बुक से जुड़े प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे.
प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी बुक मोदी @20 के प्रचार प्रसार को लेकर दो सम्मेलन का आयोजन (Promotion Of Book Modi at 20) किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर में 3 सितंबर को यह सम्मेलन शुरू होंगे. शनिवार सुबह प्रकाश जावड़ेकर निम्स यूनिवर्सिटी आमेर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन जयपुर देहात उत्तर भाजपा की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है. इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी व देहात अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भी शामिल होंगे. इसी दिन शाम को प्रकाश जावड़ेकर जयपुर शहर भाजपा की ओर से महावीर स्कूल सभागार में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भी बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे.
पढ़ें. 'मोदी@20' किताब सीएम से लेकर पीएम तक के 20 वर्षों का अनोखा कलेक्शन
भीलवाड़ा और अजमेर में भी है कार्यक्रम : पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार देर रात जयपुर पहुंचेंगे. वहीं शनिवार को जयपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात किशनगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वे वाडा में रात्रि विश्राम करेंगे और अगली शाम को अजमेर में पुस्तक को लेकर होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इन कार्यक्रमों में संबंधित जिले से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग वर्ग से आने वाले प्रबुद्ध जन शामिल होंगे.