जयपुर.कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि देश के किसानों में महिलाओं का भी अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अबकी बार महिलाओं को हर गली- मौहल्ले में जाकर लोगों से मुलाकात कर भाजपा का प्रचार करें.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और मोदी का प्रचार करोगे तो इतिहास में अमर हो जाओगे. सैनी ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे मोदी पर गीत बनाएं और सभी को सुनाएं. जो अच्छे गीत रिकॉर्ड होंगे उन गीतों का कैसेट बनाकर देश-दुनिया को सुनाया जाएगा.
पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि लोकतंत्र में 50 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की होती है. खेतों में भी अधिकतर काम महिलाओं के द्वारा किया जाता है. इस महिला किसान मोर्चा सम्मेलन का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को गांव में पहुंचाकर महिलाएं लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का माहौल बनाएं. इससे भाजपा मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा. भाजपा महिला किसान सम्मेलन कार्यक्रम के बाद महिला मोर्चा ने फाग उत्सव मनाया. फागोत्सव में महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेली और गानों की धुन पर डांस भी किया.