जयपुर. प्रदेश में बिजली के संकट के बीच जयपुर डिस्कॉम ने दीपावली पूर्व किए जाने वाले मेंटेनेंस कार्य की शुरुआत कर दी है. जयपुर शहर में रखरखाव और मरम्मत कार्यों की शुरुआत के लिए अलग-अलग इलाकों में चार-चार घंटों का शटडाउन रखा (Jaipur Discom power shutdown) जाएगा. यह शटडाउन हर इलाके में अलग-अलग दिन रहेगा. वहीं औद्योगिक क्षेत्रों में रविवार को मेंटेनेंस के लिए 4 घंटों का शटडाउन रखना तय हुआ है.
डिस्कॉम ने मेंटेनेंस कार्यों के लिए शटडाउन किए जाने की शुरुआत कर दी है. जयपुर शहर में मंगलवार को कई इलाकों में मेंटेनेंस के लिए 4 घंटे का शटडाउन रखा गया है. सामान्य इलाकों, सरकारी कार्यालय वाले क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए शटडाउन का समय और दिन अलग-अलग तय किया गया है ताकि बिजली उपभोक्ताओं को कम से कम असुविधा हो.
जयपुर सिटी सर्किल में इस तरह रखा जाएगा शटडाउनः डिस्कॉम के जयपुर शहर सर्किल अधीक्षण अभियंता एके त्यागी के अनुसार आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेंटेनेंस के लिए शटडाउन का समय अलग-अलग तय किया गया है. इसमें सामान्य इलाकों में हर सप्ताह में 2 दिन मेंटेनेंस और रखरखाव से जुड़े कार्यों के लिए यह शटडाउन रखा जाएगा. क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों के जरिए इसकी सूचना पूर्व में ही दे दी जाएगी. वहीं जिस इलाके में बड़ी संख्या में सरकारी विभाग और उससे जुड़े कार्यालय हैं.
पढ़ें: 24 घंटे का शटडाउन, शुक्रवार को जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में नहीं आएगा पानी
वहां शनिवार और रविवार को मेंटेनेंस के लिए शटडाउन रखने का निर्णय लिया गया है. ऐसे इलाकों में सी स्कीम, सिविल लाइन और लाल कोठी के आसपास का क्षेत्र जहां बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालय संचालित है. इसी तरह औद्योगिक क्षेत्रों में मेंटेनेंस के लिए 4 घंटे का शटडाउन रविवार को लिया जाएगा. इस संबंध में डिस्कॉम अधिकारियों की स्थानीय व्यापार मंडल और संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा होने के बाद सहमति बन चुकी है.
जयपुर शहर में 33 केवी के 139 सब स्टेशन पर 15 हजार ट्रांसफार्मरः जयपुर शहर में ही 33 केवी के 139 सब स्टेशन हैं. इसी तरह 15,000 ट्रांसफार्मर जयपुर शहर सर्किल में संचालित हैं. डिस्कॉम सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एके त्यागी के अनुसार अक्टूबर माह की शुरुआत में इन सभी ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन पर मेंटेनेंस से जुड़ा काम पूर्ण करवाने का लक्ष्य है, ताकि त्योहारों के पर्व के दौरान जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सके. उनके अनुसार बरसात का दौर लगभग थम चुका है और इस दौरान जो पेड़-पौधे बिजली की लाइनों के आसपास बढ़ गए हैं. उनकी चटाई के साथ ही लाइनों के रखरखाव और ट्रांसफार्मर व जीएसएसके मेंटेनेंस का काम करवाया जा रहा है.
प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चल रही अघोषित बिजली कटौतीः वर्तमान में प्रदेश में बिजली का संकट गहरा गया है. राजस्थान उत्पादन निगम की कुछ इकाइयों के साथ ही निजी व सरकारी क्षेत्र की कुछ संयुक्त इकाइयों में भी बिजली उत्पादन का काम ठप होने से ग्रामीण इलाकों में 4 से 6 घंटे तक की अघोषित बिजली कटौती चल रही है. हालांकि जयपुर शहर बिजली कटौती से अछूता है, लेकिन अब दीपावली पूर्व मेंटेनेंस कार्य इसके चलते जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को अलग-अलग इलाकों में 4 घंटे का शटडाउन/पावर कट से रूबरू होना पड़ेगा.