ETV Bharat / city

बिजली संकट : जिला मुख्यालय में 1 और ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे होगी कटौती, जयपुर डिस्कॉम ने लिया निर्णय... - Rajasthan News

जयपुर डिस्कॉम ने आधिकारिक रूप से बिजली कटौती का निर्णय लिया है. इसके तहत जिला मुख्यालय और नगर पालिका क्षेत्र में 1 घंटे जबकि ग्रामीण इलाकों में 3 से 4 घंटे तक प्रतिदिन बिजली कटौती होगी. वहीं, डिस्कॉम ने दीपावली से पूर्व बिजली तंत्र सुचारू रखने के लिए मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन भी शुरू कर दिया है.

electricity crisis in rajasthan, jaipur news
बिजली संकट
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:23 AM IST

जयपुर. कोयले की कमी के चलते प्रदेश में गहराए बिजली संकट का असर अब दिखने लगा है. अब तक चल रही अघोषित कटौती के बाद अब जयपुर डिस्कॉम ने आधिकारिक रूप से बिजली कटौती का निर्णय लिया है. इसके तहत जिला मुख्यालय और नगर पालिका क्षेत्र में 1 घंटे जबकि ग्रामीण इलाकों में 3 से 4 घंटे तक प्रतिदिन बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है.

जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने शुक्रवार रात एक बयान जारी कर बताया कि कोयले की कमी के कारण उत्पन्न हुए बिजली संकट से बिजली की उपलब्धता में बेहद कमी आई है. जिसके चलते जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में उपलब्धता के अनुसार ऊर्जा का प्रबंधन किया जाएगा. उ

उन्होंने बताया कि दौसा, जयपुर जिला सर्किल, टोंक और सवाई माधोपुर जिले के नगर पालिका क्षेत्र में शाम 4 बजे से 5 बजे तक बिजली कटौती होगी. जबकि भरतपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां जिले के नगर पालिका क्षेत्रों में शाम 5 बजे से 6 बजे तक 1 घंटे की संभावित विद्युत कटौती रहेगी.

जयपुर डिस्कॉम ने जारी की अपील

बिजली संकट को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है. यथासंभव एयर कंडीशनर (एसी) बंद रखें और अनावश्यक विद्युत उपभोग से बचें. अपील में यह भी कहा गया है कि जहां पर विद्युत उपभोग नहीं हो रहा है. वहां विद्युत उपकरण बंद रखना सुनिश्चित करें और दिन में अधिक से अधिक प्राकृतिक रोशनी का सदुपयोग करें.

पढ़ें- जयपुर : बिजली संकट के लिए वसुंधरा राजे ने साधा निशाना, कहा- 'गहलोत राज' में बिजली कटौती से सभी त्रस्त

सप्ताह में 2 दिन रहेगा शटडाउन

प्रदेश में शुरू हुए बिजली के संकट के बीच डिस्कॉम ने दीपावली से पूर्व बिजली तंत्र सुचारू रखने के लिए मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन शुरू कर दिया है. यह शटडाउन का सिलसिला दीपावली के 1 सप्ताह पहले तक जारी रहेगा. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग से मिली स्वीकृति के बाद सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और मंगलवार को जयपुर में यह शट डाउन रहेगा.

हालांकि, इस शटडाउन और पावर कट को प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट के परिदृश्य में भी देखा जा रहा है, लेकिन डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि जयपुर शहर की कॉलोनियों में 3 से 5 घंटे का यह शटडाउन पहले से तय था. शुक्रवार को ही जयपुर की करीब 200 कॉलोनियों में अलग-अलग समय पर यह शटडाउन लिया जाएगा, जो सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा.

यह भी पढ़ें. बिजली संकट में राजस्थान को एक तिहाई बिजली उपलब्ध करवा रहा कोटा थर्मल, बीते 24 घंटे में पहुंची कोयले की 7 रैक

व्यापारी शटडाउन से निराश

हाल ही में श्राद्ध पक्ष खत्म होने पर शारदीय नवरात्र शुरू हुआ है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्र में शुभ कार्य किए जाते हैं. मतलब खरीददारी के लिहाज से भी नवरात्र का मुहूर्त सही माना जाता है. अब इसी नवरात्रि के दौरान आज शुक्रवार और उसके बाद मंगलवार को जयपुर शहर के अधिकतर बाजार और कॉलोनियों में बिजली मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन रखा जाएगा, जिसका सीधा असर इन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी पड़ेगा. वहीं, आमजन को भी इस शटडाउन मतलब पावर कट से दो-चार होना पड़ेगा.

जयपुर. कोयले की कमी के चलते प्रदेश में गहराए बिजली संकट का असर अब दिखने लगा है. अब तक चल रही अघोषित कटौती के बाद अब जयपुर डिस्कॉम ने आधिकारिक रूप से बिजली कटौती का निर्णय लिया है. इसके तहत जिला मुख्यालय और नगर पालिका क्षेत्र में 1 घंटे जबकि ग्रामीण इलाकों में 3 से 4 घंटे तक प्रतिदिन बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है.

जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने शुक्रवार रात एक बयान जारी कर बताया कि कोयले की कमी के कारण उत्पन्न हुए बिजली संकट से बिजली की उपलब्धता में बेहद कमी आई है. जिसके चलते जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में उपलब्धता के अनुसार ऊर्जा का प्रबंधन किया जाएगा. उ

उन्होंने बताया कि दौसा, जयपुर जिला सर्किल, टोंक और सवाई माधोपुर जिले के नगर पालिका क्षेत्र में शाम 4 बजे से 5 बजे तक बिजली कटौती होगी. जबकि भरतपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां जिले के नगर पालिका क्षेत्रों में शाम 5 बजे से 6 बजे तक 1 घंटे की संभावित विद्युत कटौती रहेगी.

जयपुर डिस्कॉम ने जारी की अपील

बिजली संकट को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है. यथासंभव एयर कंडीशनर (एसी) बंद रखें और अनावश्यक विद्युत उपभोग से बचें. अपील में यह भी कहा गया है कि जहां पर विद्युत उपभोग नहीं हो रहा है. वहां विद्युत उपकरण बंद रखना सुनिश्चित करें और दिन में अधिक से अधिक प्राकृतिक रोशनी का सदुपयोग करें.

पढ़ें- जयपुर : बिजली संकट के लिए वसुंधरा राजे ने साधा निशाना, कहा- 'गहलोत राज' में बिजली कटौती से सभी त्रस्त

सप्ताह में 2 दिन रहेगा शटडाउन

प्रदेश में शुरू हुए बिजली के संकट के बीच डिस्कॉम ने दीपावली से पूर्व बिजली तंत्र सुचारू रखने के लिए मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन शुरू कर दिया है. यह शटडाउन का सिलसिला दीपावली के 1 सप्ताह पहले तक जारी रहेगा. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग से मिली स्वीकृति के बाद सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और मंगलवार को जयपुर में यह शट डाउन रहेगा.

हालांकि, इस शटडाउन और पावर कट को प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट के परिदृश्य में भी देखा जा रहा है, लेकिन डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि जयपुर शहर की कॉलोनियों में 3 से 5 घंटे का यह शटडाउन पहले से तय था. शुक्रवार को ही जयपुर की करीब 200 कॉलोनियों में अलग-अलग समय पर यह शटडाउन लिया जाएगा, जो सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा.

यह भी पढ़ें. बिजली संकट में राजस्थान को एक तिहाई बिजली उपलब्ध करवा रहा कोटा थर्मल, बीते 24 घंटे में पहुंची कोयले की 7 रैक

व्यापारी शटडाउन से निराश

हाल ही में श्राद्ध पक्ष खत्म होने पर शारदीय नवरात्र शुरू हुआ है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्र में शुभ कार्य किए जाते हैं. मतलब खरीददारी के लिहाज से भी नवरात्र का मुहूर्त सही माना जाता है. अब इसी नवरात्रि के दौरान आज शुक्रवार और उसके बाद मंगलवार को जयपुर शहर के अधिकतर बाजार और कॉलोनियों में बिजली मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन रखा जाएगा, जिसका सीधा असर इन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी पड़ेगा. वहीं, आमजन को भी इस शटडाउन मतलब पावर कट से दो-चार होना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.