ETV Bharat / city

फोन टैपिंग केस: महेश जोशी को नोटिस पर पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू, BJP ने कहा- होर्डिंग तो पब्लिसिटी स्टंट, पुलिस जांच से ही मिलेगा न्याय

राजस्थान में फोन टैपिंग के मुद्दे (Rajasthan phone tapping case) ने अब पोस्टर पॉलिटिक्स का रूप ले लिया है. जयपुर में महेश जोशी (Mahesh Joshi) समर्थकों ने विभिन्न जगहों पर जोशी के समर्थन में होर्डिंग लगाए गए हैं. जिस पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला.

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 3:51 PM IST

Mahesh Joshi, Rajasthan phone tapping case
महेशी जोशी समर्थकों की पोस्टर पॉलिटिक्स

जयपुर. फोन टैपिंग (Phone tapping) मामले में सियासत तेज है. महेश जोशी को मिले नोटिस पर जारी बयानों की राजनीति ने अब होर्डिंग और पोस्टर की सियासत का रूप ले लिया है. जयपुर शहर में रविवार को 22 गोदाम, स्टेचू सर्किल के आसपास सहित विभिन्न इलाकों में महेश जोशी के समर्थन में होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है कि 'हर अन्याय का देंगे जवाब, जयपुर है महेश जोशी के साथ'

वहीं भाजपा ने होर्डिंग और पोस्टर की सियासत (Poster politics) पर कहा कि हार्डिंग लगवाना केवल पब्लिसिटी स्टंट है. न्याय तो पुलिस की जांच में ही मिलेगा. पिछले दिनों से राजस्थान की राजनीति में फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने महेश जोशी (Mahesh Joshi) को नोटिस दिया था. जिसके बाद से जोशी और उनके समर्थकों ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में फोन टैपिंग मामले में केस दर्ज करवाई है. इसी को लेकर जोशी के समर्थकों ने निशाने पर शेखावत हैं.

Mahesh Joshi, Rajasthan phone tapping case
महेशी जोशी के समर्थन में पोस्टर

2 दिन पहले जोशी समर्थकों ने बड़ी चौपड़ पर शेखावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बैनर पोस्टर लगाए थे. वहीं स्वयं महेश जोशी ने प्रेस वार्ता कर शेखावत पर जुबानी हमला किया था. ट्विटर और बयानों के जरिए शेखावत और जोशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब इस सियासत ने होर्डिंग पोस्टर का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है.

क्या लिखा है होर्डिंग में

शहर में 22 गोदाम सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर लगे हार्डिंग और पोस्टर्स में लिखा है "हर अन्याय का देंगे जवाब, जयपुर है महेश जोशी के साथ', "अन्याय नहीं सहेगा जयपुर." होर्डिंग में महेश जोशी की भी फोटो लगी है.

यह भी पढ़ें. फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- सत्ताधारी दल के विधायक ही कर रहे टैपिंग की बात

सियासी मैसेज देने के लिए राजनेताओं ने होर्डिंग-पोस्टर को बनाया जरिया

राजस्थान की राजनीति में होर्डिंग और पोस्टर की सियासत नई नहीं है. इसके पहले भी जयपुर शहर में पायलट पॉलिटिक्स से जुड़े कई हार्डिंग अलग-अलग स्थानों पर देखे गए थे. खास तौर पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) समर्थित विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने अपने घर के बाहर पायलट से जुड़ा होर्डिंग लगाया था, जो काफी चर्चा में रहा.

Sachin Pilot, Jaipur News
पायलट के समर्थकों ने भी लगाए थे पोस्टर

यह भी पढ़ें. भगौड़ा कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा- महेश जोशी जानते हैं कि जांच निष्पक्ष हुई तो गहलोत सरकार चली जाएगी

अब इस प्रकार के होर्डिंग टोंक में नजर आए थे. इसके अलावा भी टीम पायलट उनके समर्थकों ने कुछ और हार्डिंग शहर में लगाए थे. मतलब पोस्टर होर्डिंग के जरिए गई अब सियासी मैसेज देने का काम राजनेता और उनके समर्थक कर रहे हैं.

होर्डिंग लगाने से नहीं, पुलिस में बयान देने और जांच में मिलेगा न्याय: भाजपा

पोस्टर पर बीजेपी का कटाक्ष

महेश जोशी समर्थकों की ओर से लगाए हार्डिंग पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. अजमेर के उप महापौर और भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक नीरज जैन ने कहा कि जोशी समर्थक न्याय की बात कहते हैं लेकिन होर्डिंग लगाने से न्याय नहीं मिलेगा. दिल्ली पुलिस में जाकर अपना बयान देने और सच्चाई बताने पर न्याय मिलेगा.

यह भी पढ़ें. जयपुर से लौटने के बाद फिर सक्रिय हुए हेमाराम चौधरी...

जैन ने कहा कि जिस प्रकार फोन टैपिंग और झूठे मुकदमे के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) बदनाम है, उसका खुलासा हो चुका है. यदि महेश जोशी को डर नहीं है तो दिल्ली पुलिस के नोटिस पर जाकर जवाब दें और सच्चाई बताएं. इस प्रकार उनके समर्थक हार्डिंग और पोस्टर लगाकर केवल अनर्गल राग अलाप रहे हैं. जिसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला.

जयपुर. फोन टैपिंग (Phone tapping) मामले में सियासत तेज है. महेश जोशी को मिले नोटिस पर जारी बयानों की राजनीति ने अब होर्डिंग और पोस्टर की सियासत का रूप ले लिया है. जयपुर शहर में रविवार को 22 गोदाम, स्टेचू सर्किल के आसपास सहित विभिन्न इलाकों में महेश जोशी के समर्थन में होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है कि 'हर अन्याय का देंगे जवाब, जयपुर है महेश जोशी के साथ'

वहीं भाजपा ने होर्डिंग और पोस्टर की सियासत (Poster politics) पर कहा कि हार्डिंग लगवाना केवल पब्लिसिटी स्टंट है. न्याय तो पुलिस की जांच में ही मिलेगा. पिछले दिनों से राजस्थान की राजनीति में फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने महेश जोशी (Mahesh Joshi) को नोटिस दिया था. जिसके बाद से जोशी और उनके समर्थकों ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में फोन टैपिंग मामले में केस दर्ज करवाई है. इसी को लेकर जोशी के समर्थकों ने निशाने पर शेखावत हैं.

Mahesh Joshi, Rajasthan phone tapping case
महेशी जोशी के समर्थन में पोस्टर

2 दिन पहले जोशी समर्थकों ने बड़ी चौपड़ पर शेखावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बैनर पोस्टर लगाए थे. वहीं स्वयं महेश जोशी ने प्रेस वार्ता कर शेखावत पर जुबानी हमला किया था. ट्विटर और बयानों के जरिए शेखावत और जोशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब इस सियासत ने होर्डिंग पोस्टर का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है.

क्या लिखा है होर्डिंग में

शहर में 22 गोदाम सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर लगे हार्डिंग और पोस्टर्स में लिखा है "हर अन्याय का देंगे जवाब, जयपुर है महेश जोशी के साथ', "अन्याय नहीं सहेगा जयपुर." होर्डिंग में महेश जोशी की भी फोटो लगी है.

यह भी पढ़ें. फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- सत्ताधारी दल के विधायक ही कर रहे टैपिंग की बात

सियासी मैसेज देने के लिए राजनेताओं ने होर्डिंग-पोस्टर को बनाया जरिया

राजस्थान की राजनीति में होर्डिंग और पोस्टर की सियासत नई नहीं है. इसके पहले भी जयपुर शहर में पायलट पॉलिटिक्स से जुड़े कई हार्डिंग अलग-अलग स्थानों पर देखे गए थे. खास तौर पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) समर्थित विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने अपने घर के बाहर पायलट से जुड़ा होर्डिंग लगाया था, जो काफी चर्चा में रहा.

Sachin Pilot, Jaipur News
पायलट के समर्थकों ने भी लगाए थे पोस्टर

यह भी पढ़ें. भगौड़ा कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा- महेश जोशी जानते हैं कि जांच निष्पक्ष हुई तो गहलोत सरकार चली जाएगी

अब इस प्रकार के होर्डिंग टोंक में नजर आए थे. इसके अलावा भी टीम पायलट उनके समर्थकों ने कुछ और हार्डिंग शहर में लगाए थे. मतलब पोस्टर होर्डिंग के जरिए गई अब सियासी मैसेज देने का काम राजनेता और उनके समर्थक कर रहे हैं.

होर्डिंग लगाने से नहीं, पुलिस में बयान देने और जांच में मिलेगा न्याय: भाजपा

पोस्टर पर बीजेपी का कटाक्ष

महेश जोशी समर्थकों की ओर से लगाए हार्डिंग पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. अजमेर के उप महापौर और भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक नीरज जैन ने कहा कि जोशी समर्थक न्याय की बात कहते हैं लेकिन होर्डिंग लगाने से न्याय नहीं मिलेगा. दिल्ली पुलिस में जाकर अपना बयान देने और सच्चाई बताने पर न्याय मिलेगा.

यह भी पढ़ें. जयपुर से लौटने के बाद फिर सक्रिय हुए हेमाराम चौधरी...

जैन ने कहा कि जिस प्रकार फोन टैपिंग और झूठे मुकदमे के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) बदनाम है, उसका खुलासा हो चुका है. यदि महेश जोशी को डर नहीं है तो दिल्ली पुलिस के नोटिस पर जाकर जवाब दें और सच्चाई बताएं. इस प्रकार उनके समर्थक हार्डिंग और पोस्टर लगाकर केवल अनर्गल राग अलाप रहे हैं. जिसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.