ETV Bharat / city

बेरोजगारों का आंदोलन : अधिकारियों के साथ सकारात्मक रही वार्ता, आधा दर्जन पर मांगों पर बनी सहमति, बाकी पर कल 3 बजे मुख्यमंत्री से होगी वार्ता

बेरोजगारों की 21 सूत्री मांगों पर सहमति बनती दिख रही है. हालांकि अभी आधा दर्जन मांगों पर यह सहमति बनी है. शनिवार को महासंघ और अधिकारियों के बीच तीन घंटे चली बैठक के दौरान 6 मांगों पर सहमति बन गई है. जबकि अन्य मांगों को लेकर रविवार को सीएम अशोक गहलोत के साथ वार्ता होगी.

Agree on 21 point demands of unemployed
बेरोजगारों का आंदोलन
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:40 PM IST

जयपुर. बेरोजगारों की 21 सूत्री मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच आखिरकार 52 दिनों के बाद सरकार और बेरोजगार महासंघ के बीच सहमति बनती नजर आ रही है. महासंघ और अधिकारियों के बीच हुई करीब तीन घंटे की बैठक में करीब आधा दर्जन मांगों पर लगभग सहमति बन गई है.

हालांकि रविवार को अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार महासंघ की 3 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वार्ता है. इसके बाद महासंघ आगे की रणनीति की घोषणा करेगा. बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 8 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राकां, आरती डोगरा और पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर के साथ वार्ता हुई.

उपेन यादव ने जताई सहमति की उम्मीद

मुख्यमंत्री कार्यालय में करीब तीन घंटे चली दोनों पक्षों की वार्ता में 21 में से करीब 6 मांगों पर सहमति बन गई. बाकी मांगों पर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वार्ता होगी. उपेन यादव ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक भर्ती चिकित्सा विभाग की 7 दिन में सूची जारी करने पर सहमति बनी. पंचायती राज एलडीसी, पंचायतीराज JEN भर्ती के मामले में पंचायतीराज विभाग के अधिकारीयो के साथ सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता होगी.

पढ़ें- Gehlot Invites Upen Yadav: आखिरकार बेरोजगारों को मिला सरकार से वार्ता का न्योता, मुख्यमंत्री से भी हो सकती है बात

टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति भी इसी महीने में बहुत जल्द जारी होगी. रीट शिक्षक भर्ती 2021 में विशेष शिक्षकों के 5000 पद निकालने की मांग को लेकर अगले सप्ताह में शिक्षा विभाग सामाजिक कल्याण विभाग और सीएमओ के अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी. नर्सिंग भर्ती 2013 और शिक्षक भर्ती 2012 में सरकार ने अभ्यर्थियों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया है. रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले में एडवोकेट जनरल से फिजिकली पैरवी कराकर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया का निस्तारण करवाने की सहमति बनी है.

उपेन यादव ने बताया कि सकूल व्याख्याता भर्ती 2018, रीट शिक्षक भर्ती 2021 में पद बढ़ाने कंप्यूटर अनुदेशक फर्स्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड, पीटीआई भर्ती, बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश लाने और चिकित्सा विभाग में नई भर्तियां निकलवाने सहित बेरोजगारो की अन्य मांगों को लेकर कल 3 बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी . उसके बाद महासंघ आगे की रणनीति की घोषणा करेगा .

जयपुर. बेरोजगारों की 21 सूत्री मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच आखिरकार 52 दिनों के बाद सरकार और बेरोजगार महासंघ के बीच सहमति बनती नजर आ रही है. महासंघ और अधिकारियों के बीच हुई करीब तीन घंटे की बैठक में करीब आधा दर्जन मांगों पर लगभग सहमति बन गई है.

हालांकि रविवार को अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार महासंघ की 3 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वार्ता है. इसके बाद महासंघ आगे की रणनीति की घोषणा करेगा. बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 8 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राकां, आरती डोगरा और पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर के साथ वार्ता हुई.

उपेन यादव ने जताई सहमति की उम्मीद

मुख्यमंत्री कार्यालय में करीब तीन घंटे चली दोनों पक्षों की वार्ता में 21 में से करीब 6 मांगों पर सहमति बन गई. बाकी मांगों पर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वार्ता होगी. उपेन यादव ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक भर्ती चिकित्सा विभाग की 7 दिन में सूची जारी करने पर सहमति बनी. पंचायती राज एलडीसी, पंचायतीराज JEN भर्ती के मामले में पंचायतीराज विभाग के अधिकारीयो के साथ सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता होगी.

पढ़ें- Gehlot Invites Upen Yadav: आखिरकार बेरोजगारों को मिला सरकार से वार्ता का न्योता, मुख्यमंत्री से भी हो सकती है बात

टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति भी इसी महीने में बहुत जल्द जारी होगी. रीट शिक्षक भर्ती 2021 में विशेष शिक्षकों के 5000 पद निकालने की मांग को लेकर अगले सप्ताह में शिक्षा विभाग सामाजिक कल्याण विभाग और सीएमओ के अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी. नर्सिंग भर्ती 2013 और शिक्षक भर्ती 2012 में सरकार ने अभ्यर्थियों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया है. रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले में एडवोकेट जनरल से फिजिकली पैरवी कराकर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया का निस्तारण करवाने की सहमति बनी है.

उपेन यादव ने बताया कि सकूल व्याख्याता भर्ती 2018, रीट शिक्षक भर्ती 2021 में पद बढ़ाने कंप्यूटर अनुदेशक फर्स्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड, पीटीआई भर्ती, बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश लाने और चिकित्सा विभाग में नई भर्तियां निकलवाने सहित बेरोजगारो की अन्य मांगों को लेकर कल 3 बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी . उसके बाद महासंघ आगे की रणनीति की घोषणा करेगा .

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.