जयपुर. देश में सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर रविवार को जयपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से जनसंख्या कानून सभा का आयोजन किया गया. इसमें देश भर में 'टू चाइल्ड पॉलिसी' को सभी धर्म और समुदाय के लिए समान रूप से लागू करने की मांग का ज्ञापन पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार को सुपुर्द किया गया.
इस दौरान मंच से इंद्रेश कुमार ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने की वकालत की. देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण विषय कई साल से चल रहा है. 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि छोटा परिवार भी देश सेवा और देश-प्रेम का एक नमूना है. इसलिए ये किसी भी धर्म विरोधी नहीं है.
पढ़ें. RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
वहीं, उन्होंने बताया कि देश की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का 16.7 प्रतिशत है, जबकि हमारे पास दुनिया की 4 फीसदी भूमि और नेचुरल रिसोर्सेज हैं. अगर नेचुरल रिसोर्सेज इतने ही रहे और जनसंख्या बढ़ती रही दो भारत की जनसंख्या को स्वस्थ रहना, निरोग रहना, जीवन यापन करना कठिन होता चला जाएगा.
इस दौरान इंद्रेश कुमार ने सभी धर्मों, जातियों, सभी प्रांतों और 130 करोड़ भारतीयों से निवेदन किया है कि वो उतना परिवार करें, जिससे कोई भी परिवार बेरोजगार, अनपढ़ ना रहे. अपराधी ना बने और देश गरीबी और पिछड़ेपन से मुक्त होकर खुशहाल देश बने. इंद्रेश कुमार ने कहा कि उन्होंने खुद लाखों मुसलमान, हजारों ईसाईयों और इतने ही बौद्ध को एड्रेस किया है.
वहीं, देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर इंद्रेश कुमार ने कहा कि ना ये नागरिकता संशोधन का विरोध है, ना जनसंख्या नियंत्रण का विरोध है, ना वन नेशनल लॉ का विरोध है. केवल कुछ राजनीतिक पार्टियां, जिनका भविष्य अंधकार में डूब चुका है और कुछ अंतरराष्ट्रीय ताकतें, जो भारत को नंबर वन नहीं देखना चाहती, उन सबका मिलकर ये षड्यंत्र है. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में जरूरत पड़ने पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में 2 लाख लोगों के साथ रैली करने की बात कही.