जयपुर. सतीश पूनिया के नेतृत्व में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वार्ड- 4 से बीजेपी प्रत्याशी कार्यालय के उदघाटन के दौरान सतीश पूनियाा ने कहा कि बीजेपी हेरिटेज नगर निगम जयपुर में BJP का बोर्ड बनाएगी. यदि बीजेपी का बोर्ड बनता है तो हर वार्ड के गली-मोहल्ले और कॉलोनी में विकास होगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर- 4 से बीजेपी प्रत्याशी बरखा सैनी के कार्यालय का उद्घाटन किया है. पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से प्रतिबंध होकर जयपुर शहर की तरक्की और खूबसूरती के लिए काम करने के लिए तत्पर है. कांग्रेस सरकार ने पिछले 20 महीने में हर मोर्चे पर अपने आप को असफल साबित किया है. चाहे विकास हो, चाहे कानून व्यवस्था हो या आम लोगों के लिए सहूलियत हो, हर जगह कांग्रेस असफल है. जयपुर दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर है और यहां के वाशिंदे तरक्की के लिए तरस रहे हैं. पिछले डेढ़ साल के नगर निगम के कार्यकाल में नया कोई वर्क आर्डर नहीं हुआ. सड़कों की सफाई की वजह से हालत खराब है. यह सब मुद्दे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कोटा: बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, दो पूर्व पार्षद सहित 23 को किया पार्टी से निष्कासित
बीजेपी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का जनता को दिया गया भरोसा कामयाब होगा. कांग्रेस पार्टी पूरे देश पर राज करती थी. लेकिन आज कांग्रेस की स्थिति यह है कि केवल साढ़े तीन प्रदेशों में ही सिमट गई. लोगों का कांग्रेस से मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस न तो अपने कार्यकर्ता और नेताओं का सम्मान कर पा रही है और न ही जनता का भरोसा जीत पा रही है. ऐसे में कांग्रेस के लोगों का बीजेपी से जुड़ना और परिवार का बढ़ना बीजेपी की ताकत बनेगी. ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मान सम्मान भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया ब्लैक पेपर, पूनिया बोले- गहलोत सरकार पूरी तरह विफल
वार्ड- 4 से बीजेपी प्रत्याशी बरखा सैनी ने बताया कि पिछले 15 साल में नाई की थड़ी इलाके का विकास ही नहीं हो पाया है. यहां की हर कॉलोनी और मुख्य सड़कें बदहाल बनी हुई हैं. नाई की थड़ी की कुछ ऐसी कॉलोनियां हैं, जहां आज तक सड़क बनी ही नहीं और रोड लाइट की व्यवस्थ ही नहीं की गई है, जिससे रात के समय में महिलाओं का बाहर निकला मुश्किल हो रहा है. खासतौर पर सड़क, रोड लाइट और पानी की समस्या होने से लोग त्रस्त हैं.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा के ब्लैक पेपर के बाद कांग्रेस ने जारी किया 41 बिंदुओं का संकल्प पत्र
पूनिया ने बीजेपी का पट्टा गले में डालकर सदस्यता दिलाई. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक के लोगों ने बीजेपी की सदस्यता भी ली. इसके साथ ही सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान नहीं होने से बीजेपी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आमेर कांग्रेस शहर अध्यक्ष शहजाद खान ने बताया कि हमने कांग्रेस की 20 साल से सेवा की है. लेकिन जब वार्ड पार्षद का टिकट नहीं दे सकते तो ऐसी पार्टी की सेवा करना मुर्खता है. कांग्रेस ने शुरू से लेकर आज तक मुस्लिम लोगों का शोषण किया है.