जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया फेसबुक के माध्यम से आमजन से रूबरू हुए. कोरोना में जनभागीदारी और हमारी भूमिका विषय पर हुए इस संवाद के दौरान सोशल मीडिया के जरिए ही आमजन और कार्यकर्ताओं ने पूनिया से कई सवाल भी पूछे. कोरोना की दूसरी लहर को पूनिया ने पहले से घातक बताया. साथ ही विश्वास के साथ यह भी कहा कि कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा और राजस्थान जीतेगा.
सरकारें कर रही यथायोग्य कोशिश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मैं इस चीज से इनकार नहीं करता कि संक्रमण घातक है और स्थितियां चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इस बीच सरकारें भी यथायोग्य अपने प्रयास करती है, लेकिन इसमें किसी किस्म की सियासत की जरूरत नहीं है क्योंकि जनता का कल्याण और रक्षा हमारा फर्ज है. पूनिया ने कहा कि में प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने अमेरिका से 10 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन मंगाए जाने का आदेश दिया है. साथ ही कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी और स्वास्थ्य सेस इस पर से कम किया है. वहीं अन्य देशों से भी रेमडेसिविर सहित अन्य के लिए व्यवस्था की जा रही है.
ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन के लिए 27 अप्रैल को कैंप
लाइव चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी युवा मोर्चा की भी तारीफ की और कहा कि युवा मोर्चा ने इसको रोनाल्डो ब्लड डोनेशन और प्लाज्मा डोनेशन का काम अपने हाथ में लिया है. इसके लिए 27 अप्रैल को राज्य स्तर पर कैंप भी लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
नियम की पालना करना बेहद जरूरी है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसकी सख्ती से पालना स्वयं को करना चाहिए. इस दौरान पूनिया ने कहा कि एक कहावत है पहले निज शासन फिर अनुशासन और उसीके साथ हमें कोरोना की पालना करना चाहिए. सतीश पूनिया ने लाइव संवाद के दौरान कोरोना काल में सकारात्मक सोच के कई उदाहरण भी प्रस्तुत किए और उन लोगों का भी जिक्र किया. जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद इस महामारी के दौरान आमजन की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी.