ETV Bharat / city

गहलोत के ट्वीट पर बरसे पूनिया, कहा- अपनी विफलता छुपाने को दूसरों पर तोहमत लगाना पुरानी आदत

जीडीपी में गिरावट को लेकर मुख्यमंत्री के ट्वीट पर राजनीतिक वॉर छिड़ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जवाब देते हुए कहा है कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दूसरों पर तोहमत लगाना सीएम की पुरानी आदत है. पुनिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मंदी विश्वव्यापी है और अर्थ शास्त्री कहते हैं कि साल 2021 में एक बार फिर भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत होगी.

Poonia rained on Gehlot's tweet
गहलोत के ट्वीट पर बरसे पूनिया
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:58 PM IST

जयपुर. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया तो जवाब में भाजपा ने भी जुबानी हमला बोल दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए दूसरों पर तोहमत लगाना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुरानी आदत है. पूनिया के अनुसार कोरोना के संकट काल में भी देश की मोदी सरकार सफलतापूर्वक चुनौतियों का सामना करते हुए अर्थव्यवस्था को संभाले हुए है.

गहलोत के ट्वीट पर बरसे पूनिया

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री एक प्रदेश के मुखिया हैं लेकिन उनसे वह भी चलाना मुश्किल हो रहा है. पुनिया ने कहा कि उन्हें इस बात का इल्म नहीं कि इतने बड़े देश में तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत सरकार ने समय-समय पर ना केवल बुनियादी विकास को आगे बढ़ाया बल्कि उस स्थिति तक भी पहुंचा दिया जब लोग कहने लगे कि विश्व की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: GDP में भारी गिरावट पर बोले विवेक बंसल, 'ठोस कदम न उठाए तो बदतर होंगे हालात'

पुनिया के अनुसार क्या कांग्रेस जब देश में सरकार चला रही थी तब बेरोजगारी नहीं थी, भ्रष्टाचार नहीं था या अराजकता नहीं थी. सीएम केवल अपना फेज सेविंग के लिए इस तरह के बयान देते हैं. सतीश पुनिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मंदी विश्वव्यापी है और अर्थ शास्त्री कहते हैं कि साल 2021 में एक बार फिर भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत होगी. पूनिया के अनुसार बयान देने में सीएम ने काफी जल्दबाजी कर दी जबकि कोरोना काल के दौरान उन्हें कुछ समय केंद्र सरकार को भी देना चाहिए था.

जयपुर. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया तो जवाब में भाजपा ने भी जुबानी हमला बोल दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए दूसरों पर तोहमत लगाना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुरानी आदत है. पूनिया के अनुसार कोरोना के संकट काल में भी देश की मोदी सरकार सफलतापूर्वक चुनौतियों का सामना करते हुए अर्थव्यवस्था को संभाले हुए है.

गहलोत के ट्वीट पर बरसे पूनिया

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री एक प्रदेश के मुखिया हैं लेकिन उनसे वह भी चलाना मुश्किल हो रहा है. पुनिया ने कहा कि उन्हें इस बात का इल्म नहीं कि इतने बड़े देश में तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत सरकार ने समय-समय पर ना केवल बुनियादी विकास को आगे बढ़ाया बल्कि उस स्थिति तक भी पहुंचा दिया जब लोग कहने लगे कि विश्व की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: GDP में भारी गिरावट पर बोले विवेक बंसल, 'ठोस कदम न उठाए तो बदतर होंगे हालात'

पुनिया के अनुसार क्या कांग्रेस जब देश में सरकार चला रही थी तब बेरोजगारी नहीं थी, भ्रष्टाचार नहीं था या अराजकता नहीं थी. सीएम केवल अपना फेज सेविंग के लिए इस तरह के बयान देते हैं. सतीश पुनिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मंदी विश्वव्यापी है और अर्थ शास्त्री कहते हैं कि साल 2021 में एक बार फिर भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत होगी. पूनिया के अनुसार बयान देने में सीएम ने काफी जल्दबाजी कर दी जबकि कोरोना काल के दौरान उन्हें कुछ समय केंद्र सरकार को भी देना चाहिए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.