ETV Bharat / city

सियासत की गर्म चाय : पूनिया ने मोदी-नड्डा के सामने रखा काम का ब्यौरा...प्रधानमंत्री ने चाय के बहाने की वसुंधरा-पूनिया से चर्चा - Prime Minister Narendra Modi JP Nadda meeting

दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्षों से पार्टी के कामकाज का फीडबैक लिया गया. हालांकि इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एकजुटता का आह्वान किया. लेकिन चर्चा में रहा प्रधानमंत्री मोदी का चाय के बहाने वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया से संवाद करना.

Rajasthan politics,  Vasundhara Raje met Satish Poonia, Vasundhara Raje met Prime Minister Modi
राजस्थान की राजनीति में गुटबाजी पर चर्चा
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:21 PM IST

जयपुर. दिल्ली में हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में संवाद के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा के कामकाज का ब्यौरा रखा. यह ब्यौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रखा गया. बैठक के दौरान हुए ब्रेक में चाय के बहाने पीएम मोदी ने सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे से भी चर्चा की.

Rajasthan politics,  Vasundhara Raje met Satish Poonia, Vasundhara Raje met Prime Minister Modi
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

ऐसे तो बैठक में सभी प्रदेशों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ ही राष्ट्रपति अधिकारी शामिल हुए लेकिन राजस्थान के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. लेकिन बैठक के दौरान सब कुछ सामान्य ही रहा हर प्रदेश से पार्टी की ओर से हो रहे कामकाज का फीडबैक लिया गया. बैठक में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक में अपना संबोधन दिया वहीं जेपी नड्डा ने भी सभी पदाधिकारियों और प्रदेशाध्यक्षों को एकजुटता के साथ काम करने आह्वान किया.

बैठक के दौरान दोपहर 2.15 से लेकर 3.45 तक मोदी और नड्डा के समक्ष प्रदेशाध्यक्षों ने राज्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें अपने-अपने राज्यों के संगठन की संरचना और कार्ययोजना को लेकर जानकारी दी गई. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा इकाई के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने प्रदेश में पार्टी की संरचना, सेवा कार्यों, पंचायतीराज और निकाय चुनाव और आगामी कार्य योजना को लेकर जानकारी दी. मोदी और नड्डा ने प्रदेश टीम के कार्यों की सराहना की. हालांकि इससे पहले भी दोनों नेता कोविड-19 महामारी काल में भी वर्चुअल माध्यम से राजस्थान भाजपा इकाई के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.

Rajasthan politics,  Vasundhara Raje met Satish Poonia, Vasundhara Raje met Prime Minister Modi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रखा काम का ब्यौरा

इस बैठक के जरिए लंबे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया भी आमने—सामने आए. कार्यक्रम के तहत शाम को राज्यों की समूहवार बैठक भी हुई. इस बैठक में सभी प्रदेशों को राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से विशेष निर्देश दिए हैं.

राजस्थान गुटबाजी को लेकर चर्चा की थी संभावना

राजस्थान में सर्वमान्य नेता को लेकर जंग चल रही है. इस संबंध में भी आलाकमान की ओर से नेताओं को एकजुट रहकर काम करने के निर्देश दिए जाने की संभावना थी. लेकिन बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. बैठक सामूहिक हुई इसमें अन्य प्रदेशों के भी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री थे. इसके बाद जब अलग-अलग प्रदेशों की बैठक हुई तो हर एक बैठक में 4 से 5 प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्री और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. ऐसे में बस प्रदेश में पार्टी से जुड़े कामकाज का ही ब्यौरा लिया गया.

जयपुर. दिल्ली में हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में संवाद के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा के कामकाज का ब्यौरा रखा. यह ब्यौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रखा गया. बैठक के दौरान हुए ब्रेक में चाय के बहाने पीएम मोदी ने सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे से भी चर्चा की.

Rajasthan politics,  Vasundhara Raje met Satish Poonia, Vasundhara Raje met Prime Minister Modi
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

ऐसे तो बैठक में सभी प्रदेशों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ ही राष्ट्रपति अधिकारी शामिल हुए लेकिन राजस्थान के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. लेकिन बैठक के दौरान सब कुछ सामान्य ही रहा हर प्रदेश से पार्टी की ओर से हो रहे कामकाज का फीडबैक लिया गया. बैठक में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक में अपना संबोधन दिया वहीं जेपी नड्डा ने भी सभी पदाधिकारियों और प्रदेशाध्यक्षों को एकजुटता के साथ काम करने आह्वान किया.

बैठक के दौरान दोपहर 2.15 से लेकर 3.45 तक मोदी और नड्डा के समक्ष प्रदेशाध्यक्षों ने राज्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें अपने-अपने राज्यों के संगठन की संरचना और कार्ययोजना को लेकर जानकारी दी गई. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा इकाई के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने प्रदेश में पार्टी की संरचना, सेवा कार्यों, पंचायतीराज और निकाय चुनाव और आगामी कार्य योजना को लेकर जानकारी दी. मोदी और नड्डा ने प्रदेश टीम के कार्यों की सराहना की. हालांकि इससे पहले भी दोनों नेता कोविड-19 महामारी काल में भी वर्चुअल माध्यम से राजस्थान भाजपा इकाई के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.

Rajasthan politics,  Vasundhara Raje met Satish Poonia, Vasundhara Raje met Prime Minister Modi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रखा काम का ब्यौरा

इस बैठक के जरिए लंबे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया भी आमने—सामने आए. कार्यक्रम के तहत शाम को राज्यों की समूहवार बैठक भी हुई. इस बैठक में सभी प्रदेशों को राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से विशेष निर्देश दिए हैं.

राजस्थान गुटबाजी को लेकर चर्चा की थी संभावना

राजस्थान में सर्वमान्य नेता को लेकर जंग चल रही है. इस संबंध में भी आलाकमान की ओर से नेताओं को एकजुट रहकर काम करने के निर्देश दिए जाने की संभावना थी. लेकिन बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. बैठक सामूहिक हुई इसमें अन्य प्रदेशों के भी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री थे. इसके बाद जब अलग-अलग प्रदेशों की बैठक हुई तो हर एक बैठक में 4 से 5 प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्री और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. ऐसे में बस प्रदेश में पार्टी से जुड़े कामकाज का ही ब्यौरा लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.