जयपुर. प्रदेश में ग्रेटर नगर निगम के लिए 1 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव संपन्न कराने के लिए 2048 पोलिंग पार्टियों को भवानी निकेतन कॉलेज से रवाना किया गया और इन पोलिंग पार्टियों ने मतदान केंद्रों पर मोर्चा भी संभाल लिया है. नगर निगम ग्रेटर के चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को सुबह भवानी निकेतन कॉलेज में बुलाया गया था.
यहां इन पोलिंग पार्टियों को रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण भी दिया गया और चुनाव सामग्री उपलब्ध कराई गई. साथ ही कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इन पोलिंग पार्टियों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्ज भी दिए गए. नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में 686 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और 12 लाख से ज्यादा मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा पहले चरण मे नगर निगम हेरिटेज में हुए चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी. जिस कारण मतदान केंद्रों पर भी भीड़ जमा नहीं हुई और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की गई. नगर निगम ग्रेटर में भी मतदान केंद्र बहुत अधिक संख्या में बनाए गए हैं. कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
पढ़ें: जोधपुर नगर निगम दक्षिण के लिए रविवार को होगी वोटिंग, 3 लाख से अधिक हैं वोटर
साथ ही उन्होंने कहा कि नो मास्क नो एंट्री के तहत सभी मतदाता मास्क पहनकर ही आए. नेहरा ने कहा कि मतदान बूथों की संख्या बढ़ाने से हर बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटी है और हर बूथ पर करीब 600 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू होगा और शाम 5:30 बजे तक चलेगा. पहले चरण में हैरिटेज नगर निगम में 57. 82 फ़ीसदी मतदान हुआ था. यदि 70 फीसदी मतदान भी होता है तो 500 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे.