ETV Bharat / city

वेब सीरीज तांडव पर सियासी 'तांडव', भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की मामला दर्ज करने की मांग

वेब सीरीज तांडव को लेकर सामाजिक संगठनों में उबाल के बाद अब इस मुद्दे पर सियासी 'तांडव' भी तेज हो गया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

Web series tandav,  BJP Minority Front
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की मामला दर्ज करने की मांग
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:39 PM IST

जयपुर. वेब सीरीज तांडव को लेकर सामाजिक संगठनों में उबाल के बाद अब इस मुद्दे पर सियासी 'तांडव' भी तेज हो गया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से गुरुवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर अमेजन ओरिजिनल की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा, लेखक गौरव सोलंकी और कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, गौहर खान और जीशान अयूब के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की मामला दर्ज करने की मांग

पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा कि अली अब्बास जफर ने वेब सीरीज तांडव में हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. हम अली अब्बास जफर जैसे दूसरे निर्माता-निर्देशकों को भी चेतावनी देते हैं कि आगे से इस तरह की कोई हरकत की गई तो उन्हें बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

पढ़ें- झालावाड़ में तांडव का विरोध, प्रकाश जावेड़कर से इस्तीफे की मांग

सादिक खान ने कहा कि हम उनकी फिल्मों की राजस्थान में ना तो शूटिंग होने देंगे और ना ही फिल्में रिलीज होने देंगे. उन्होंने कहा कि चाहे हिंदू समाज का मामला हो या मुस्लिम समाज का, किसी को कोई अधिकार नहीं बनता है कि आप हमारी तहजीब को बिगाड़ें और हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करें.

सादिक खान ने यह भी कहा कि मामला तूल पकड़ने के बाद इस वेब सीरीज से कुछ दृश्य हटाए भी गए हैं. इससे साफ है कि उन्होंने गलती तो की है, इसलिए उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए. पुलिस को ज्ञापन देकर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.

जयपुर. वेब सीरीज तांडव को लेकर सामाजिक संगठनों में उबाल के बाद अब इस मुद्दे पर सियासी 'तांडव' भी तेज हो गया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से गुरुवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर अमेजन ओरिजिनल की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा, लेखक गौरव सोलंकी और कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, गौहर खान और जीशान अयूब के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की मामला दर्ज करने की मांग

पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा कि अली अब्बास जफर ने वेब सीरीज तांडव में हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. हम अली अब्बास जफर जैसे दूसरे निर्माता-निर्देशकों को भी चेतावनी देते हैं कि आगे से इस तरह की कोई हरकत की गई तो उन्हें बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

पढ़ें- झालावाड़ में तांडव का विरोध, प्रकाश जावेड़कर से इस्तीफे की मांग

सादिक खान ने कहा कि हम उनकी फिल्मों की राजस्थान में ना तो शूटिंग होने देंगे और ना ही फिल्में रिलीज होने देंगे. उन्होंने कहा कि चाहे हिंदू समाज का मामला हो या मुस्लिम समाज का, किसी को कोई अधिकार नहीं बनता है कि आप हमारी तहजीब को बिगाड़ें और हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करें.

सादिक खान ने यह भी कहा कि मामला तूल पकड़ने के बाद इस वेब सीरीज से कुछ दृश्य हटाए भी गए हैं. इससे साफ है कि उन्होंने गलती तो की है, इसलिए उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए. पुलिस को ज्ञापन देकर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.