ETV Bharat / city

सूखे राशन पर राजनीति, कांग्रेस और भाजपा विधायकों से घिरा जिला प्रशासन - सूखी राशन सामग्री मामला

लॉकडाउन में जिला प्रशासन की ओर से बांटी जा रही सूखी राशन सामग्री पर राजनीति शुरू हो गयी है. लॉकडाउन में कांग्रेस नेताओं के दबाव में राशन का वितरण अपने ही लोगों को किए जाने को लेकर मंगलवार को भाजपा के विधायक और अन्य नेता जिला कलेक्टर जोगाराम से मिले. उन्होंने लॉकडाउन में किए जा रहे कार्यों की पूरी जानकारी कलेक्टर से मांगी.

राजस्थान भाजपा विधायक, सूखे राशन पर राजनीति, jaipur news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan , सूखी राशन सामग्री मामला,  राजस्थान में कोरोना वायरस
सूखे राशन पर राजनीति
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:01 AM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायकों के दबाव में अपनी मर्जी से राशन सामग्री वितरण में पक्षपात का आरोप लगाते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता आदि नेताओं ने कलेक्टर जोगाराम से मुलाकात की. उन्होंने लॉकडाउन में किए जा रहे राशन वितरण में पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि सरकार की चर्चा में बीजेपी के विधायकों को नहीं बुलाया जा रहा है, इस पर सभी नेताओं ने नाराजगी भी जताई है.

मीडिया से बात करते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि हम लोगों ने सूखा राशन और पका हुआ भोजन कहां-कहां, कितना-कितना जयपुर शहर में बांटा जा रहा है. इसकी पूरी सूची जिला प्रशासन से मांगी है. राशन वितरण की व्यवस्था से सिविल डिफेंस को हटाए जाने पर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताई है.

सूखे राशन पर राजनीति, कांग्रेस और भाजपा विधायकों से घिरा जिला प्रशासन

पढ़ेंः कोरोना से जंग: जयपुर में सफाई कर्मचारियों के बीच बांटे गए सुरक्षा उपकरण

उन्होंने कहा कि यदि राशन का वितरण सिविल डिफेंस के जरिए ही बंटवाया जाएगा तो ज्यादा बेहतर रहेगा. बोहरा ने यह भी कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस बारे में अवगत कराया था कि लोगों में राशन वितरण की व्यवस्था सही नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने भी इस बात को सही माना था और कहा था कि आगे से एक अलग से अधिकारी लगाकर राशन वितरण व्यवस्था को माकूल किया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा

विधायक कालीचरण सराफ ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कांग्रेस विधायकों के साथ हुई एक बैठक को लेकर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कलेक्टर सरकार का होता है. जिस तरह से सोमवार को कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक हुई और उस बैठक में कांग्रेस विधायको ने निर्देश दिए गए है.

उन निर्देशों के अनुसार जिला कलेक्टर ने अपने अधिकारियों को पाबंद भी किया. सराफ ने कहा कि कलेक्टर को सभी जनप्रतिनिधियों से समान रूप से बात करनी चाहिए. इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. यदि ऐसा हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट चलाया जा रहा है

विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि जयपुर जिला प्रशासन मानवता को शर्मसार कर रहा है. राधा स्वामी सत्संग भवन से 80 हजार फूड के पैकेट आ रहे हैं. जिन्हें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के कहने पर बांटा जा रहा है. सूखे राशन के लिए जनता भटकने को मजबूर है, दलित बस्तियों में खाना नहीं मिल रहा है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का पूरी तरह से कांग्रेसीकरण कर दिया गया है, ऐसा लग रहा है, मानो कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट को चलाया जा रहा है.

लाहोटी ने कहा कि समाज विशेष के कारण जयपुर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सूखी राशन सामग्री की बंदरबांट की जा रही है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के कहने पर सूखा राशन बांटा जा रहा है. नगर निगम का काम है सफाई और सैनिटाइज करना. इन कामों के स्थान पर नगर निगम के अधिकारियों को राशन बांटने के काम में लगा दिया गया है. वहीं शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है.

कलेक्टर बोले, सभी विधायकों का है स्वागत

भाजपा विधायकों के आरोपों को लेकर जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि राशन वितरण पूरी तरह से पारदर्शिता से किया जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट में विधायकों को बुलाकर कोई बैठक आयोजित नहीं की गई, यदि कोई मंत्री या विधायक आते हैं तो सब का स्वागत है.

पढ़ेंः लॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं

साथ ही उन्होंने कहा कि राशन बांटने की व्यवस्था से सिविल डिफेंस को नहीं हटाया गया है, सिविल डिफेंस का काम सर्वे करना था और नगर निगम को राशन सामग्री बांटने का काम दिया गया था. उसी व्यवस्था से यह काम किया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को जयपुर कांग्रेस विधायकों ने राशन वितरण को लेकर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें राशन वितरण को चर्चा की गई थी.

जयपुर. कांग्रेस विधायकों के दबाव में अपनी मर्जी से राशन सामग्री वितरण में पक्षपात का आरोप लगाते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता आदि नेताओं ने कलेक्टर जोगाराम से मुलाकात की. उन्होंने लॉकडाउन में किए जा रहे राशन वितरण में पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि सरकार की चर्चा में बीजेपी के विधायकों को नहीं बुलाया जा रहा है, इस पर सभी नेताओं ने नाराजगी भी जताई है.

मीडिया से बात करते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि हम लोगों ने सूखा राशन और पका हुआ भोजन कहां-कहां, कितना-कितना जयपुर शहर में बांटा जा रहा है. इसकी पूरी सूची जिला प्रशासन से मांगी है. राशन वितरण की व्यवस्था से सिविल डिफेंस को हटाए जाने पर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताई है.

सूखे राशन पर राजनीति, कांग्रेस और भाजपा विधायकों से घिरा जिला प्रशासन

पढ़ेंः कोरोना से जंग: जयपुर में सफाई कर्मचारियों के बीच बांटे गए सुरक्षा उपकरण

उन्होंने कहा कि यदि राशन का वितरण सिविल डिफेंस के जरिए ही बंटवाया जाएगा तो ज्यादा बेहतर रहेगा. बोहरा ने यह भी कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस बारे में अवगत कराया था कि लोगों में राशन वितरण की व्यवस्था सही नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने भी इस बात को सही माना था और कहा था कि आगे से एक अलग से अधिकारी लगाकर राशन वितरण व्यवस्था को माकूल किया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा

विधायक कालीचरण सराफ ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कांग्रेस विधायकों के साथ हुई एक बैठक को लेकर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कलेक्टर सरकार का होता है. जिस तरह से सोमवार को कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक हुई और उस बैठक में कांग्रेस विधायको ने निर्देश दिए गए है.

उन निर्देशों के अनुसार जिला कलेक्टर ने अपने अधिकारियों को पाबंद भी किया. सराफ ने कहा कि कलेक्टर को सभी जनप्रतिनिधियों से समान रूप से बात करनी चाहिए. इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. यदि ऐसा हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट चलाया जा रहा है

विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि जयपुर जिला प्रशासन मानवता को शर्मसार कर रहा है. राधा स्वामी सत्संग भवन से 80 हजार फूड के पैकेट आ रहे हैं. जिन्हें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के कहने पर बांटा जा रहा है. सूखे राशन के लिए जनता भटकने को मजबूर है, दलित बस्तियों में खाना नहीं मिल रहा है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का पूरी तरह से कांग्रेसीकरण कर दिया गया है, ऐसा लग रहा है, मानो कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट को चलाया जा रहा है.

लाहोटी ने कहा कि समाज विशेष के कारण जयपुर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सूखी राशन सामग्री की बंदरबांट की जा रही है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के कहने पर सूखा राशन बांटा जा रहा है. नगर निगम का काम है सफाई और सैनिटाइज करना. इन कामों के स्थान पर नगर निगम के अधिकारियों को राशन बांटने के काम में लगा दिया गया है. वहीं शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है.

कलेक्टर बोले, सभी विधायकों का है स्वागत

भाजपा विधायकों के आरोपों को लेकर जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि राशन वितरण पूरी तरह से पारदर्शिता से किया जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट में विधायकों को बुलाकर कोई बैठक आयोजित नहीं की गई, यदि कोई मंत्री या विधायक आते हैं तो सब का स्वागत है.

पढ़ेंः लॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं

साथ ही उन्होंने कहा कि राशन बांटने की व्यवस्था से सिविल डिफेंस को नहीं हटाया गया है, सिविल डिफेंस का काम सर्वे करना था और नगर निगम को राशन सामग्री बांटने का काम दिया गया था. उसी व्यवस्था से यह काम किया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को जयपुर कांग्रेस विधायकों ने राशन वितरण को लेकर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें राशन वितरण को चर्चा की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.