जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता मामले (Reet Paper Leak Case) में भले ही प्रदेश सरकार ने level-2 परीक्षा निरस्त कर दी हो लेकिन आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल (RLP Convener Hanuman Beniwal On Reet) चाहते हैं कि level-1 परीक्षा भी निरस्त हो और मामले की सीबीआई जांच की जाए (Beniwal Demands CBI Probe In Reet) वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की गिरफ्तारी राज्यमंत्री सुभाष गर्ग को बर्खास्त करने की मांग की है.
रीट पर रार : मेरे या मेरे परिवार की REET परीक्षा में सूई मात्र की भूमिका हो तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा : डोटासरा
विधानसभा और लोकसभा में उठाएंगे मामला: आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि- रीट परीक्षा अनियमितता मामले में आईएएस अधिकारी और कुछ मंत्रियों का इंवॉल्वमेंट था जिसके चलते इस मामले की सीबीआई जांच होना बेहद जरूरी थी. बेनीवाल ने कहा प्रदेश सरकार ने आने वाले विधानसभा सत्र को देखते हुए रीट परीक्षा लेवल 2 निरस्त करें.
बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार बचाव की मुद्रा में है. उन्होंने कहा- सरकार ने सीबीआई जांच से बचने का रास्ता निकाल लिया है लेकिन आरएलपी तब तक आंदोलन जारी रखेगी जब तक प्रदेश सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा नहीं भेजती. आरएलपी विधायक इस मामले को विधानसभा सत्र में भी उठाएंगे (Political Uproar Over Reet Paper Leak Case)और मैं लोकसभा में इस मामले को उठाता रहूंगा.
देवनानी बोले दाल में है कुछ काला: पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी ने भी इस मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को बर्खास्त कर इस पूरे अनियमितता के प्रकरण की जांच करवाने की मांग की है. वासुदेव
देवनानी ने कहा- रीट परीक्षा लेवल 2 निरस्त करने के बाद जारोली को गिरफ्तार नहीं करना इस पूरे प्रकरण में दाल में काला होने की ओर इशारा कर रहा है. साथ ही जो तार राजीव गांधी स्टडी सर्किल और राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग से जुड़े हैं उसके बाद मुख्यमंत्री को सुभाष गर्ग को बर्खास्त कर मामले की जांच करवाना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.