जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का शोर थमने के अंतिम दिन फिल्म अभिनेता सनी देओल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में रोड शो करेंगे करेंगे. ये रोड शो जयपुर ग्रामीण सीट पर भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में किया जाएगा.
राठौड़ अपने रोड शो की शुरुआत सुबह करीब 8:30 बजे वैशाली नगर के गांधी पथ स्थित भरत अपार्टमेंट से करेंगे. रोड शो वैशाली नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ शाम करीब 4:15 बजे कालवाड़ रोड स्थित सुंदर विहार क्षेत्र में पहुंच कर संपन्न होगा.
इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गांधी पथ, विजय द्वार, संजय नगर, हीरा नगर, विश्वकर्मा, करणी पैलेस, धावास, गिरधारीपुरा, बजरी मंडी, मीना वाला, पांच्यावाला, खिरनी फाटक, हनुमंत नगर, गोकुलपुरा गांव, गोविंदपुरा, निवारू रोड, गणेश नगर और कालवाड़ क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क और रोड शो करेंगे.
रोड शो के दौरान दोपहर करीब 1:00 बजे फिल्म अभिनेता सनी देओल की इस रोड शो में शामिल होंगे. करीब एक किलोमीटर तक सनी देओल यह रोड शो करेंगे और 1:30 बजे के करीब वापस जयपुर से प्रस्थान कर जाएंगे. वहीं दोपहर 2:45 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस रोड शो में शामिल होंगे और करीब 4:00 बजे तक यहां मौजूद रहकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के लिए वोट मांगते नजर आएंगे.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस रोड शो में शामिल होंगी. वहीं शनिवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी जयपुर दौरे पर रहेंगे और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रामगंज में मुस्लिम समाज से आने वाले कार्यकर्ता और संगठनों की बैठक कर भाजपा के पक्ष में वोट भी मांगेंगे.