ETV Bharat / city

एक वायरल वीडियो ने राजस्थान कांग्रेस को दिया 'गोल्डेन चांस', जुबानी हमला तेज...असली चरित्र आया सामने

एक वायरल वीडियो (Viral Video) सामने आने से राजस्थान की राजनीति और गरमा गई है. इस बार कांग्रेस ज्यादा हमलावर इसलिए भी हो रही है, क्योंकि वीडियो कथित तौर पर संघ के प्रचारक से जुड़ा हुआ है. वीडियो में संघ प्रचारक की मौजूदगी को कांग्रेस के नेताओं ने सुनहरे मौके की तरह से लिया है.

वायरल वीडियो,  Viral Video,  Jaipur news,  Rajasthan News,  Rajasthan Congress,  RSS,  BJP news,  Rajasthan BJP,  राजस्थान समाचार,  जयपुर समाचार,  Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara,  Congress Protest
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 9:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में हर गुजरते दिन के साथ एक नया मोड़ ले रही है. अब एक और वीडियो सामने आने से राजनीति और गरमा गई है. इस बार कांग्रेस ज्यादा हमलावर इसलिए भी हो रही है, क्योंकि वीडियो कथित तौर पर संघ के प्रचारक से जुड़ा हुआ है. वीडियो में संघ प्रचारक की मौजूदगी को कांग्रेस के नेताओं ने सुनहरे मौके की तरह से लिया है और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली आरएसएस का चाल चरित्र खुलकर सामने आ गया है.

पढ़ें:सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वीडियो में आरएसएस के प्रचारक जो दिखाई दे रहे हैं, अगर वो हैं तो यह अपने आप में बड़ी बात है. अब तो बीजेपी नेता भ्रष्टाचार में शामिल होते आए हैं, लेकिन अब राष्ट्रवाद की बात करने वाली आरएसएस भी इस तरह से बिल पास करने के एवज में अपना हिंसा मांगने लगेगी, तो आरएसएस का असली चरित्र समझा जा सकता है.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

एक ओर आरएसएस आदर्शों की बात करती है, तो दूसरी तरफ उनके प्रचारक कमीशन मांगते हैं. इसलिए इस वीडियो की सत्यता भी लोगों के सामने आनी चाहिए. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास ने भी कहा कि वीडियो में महपौर के पति के साथ आरएसएस के प्रचारक की मौजूदगी यह बताती है कि भाजपा और आरएसएस के लोग मिल कर जनता की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे हैं.

पढ़ें:नहीं रहे जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट अशोक पानगड़िया, PM Modi ने फोन कर ली थी स्वास्थ्य की जानकारी

वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर भारी परेशानी में आ गए हैं. इसमें कथित रूप से राजाराम कचरा साफ करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि से बिल पास करने के एवज में पैसों का लेन-देन करते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केस भी दर्ज कर लिया है. मानों इसकी तैयारी बहुत पहले से की जा रही थी. वीडीयो में राजस्थान में संघ प्रचारक निंबा राम दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे की सरकार में इस कंपनी को कचरा उठाने का ठेका दिया गया था, जिसके बिल के भुगतान को लेकर निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर और बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं पर नगर निगम के आयुक्त के साथ मारपीट का आरोप लगा था. बाद में मारपीट के आरोप में मेयर सौम्या गुर्जर और बीजेपी के तीन पार्षदों पारस जैन, अजय चौहान और शंकर शर्मा को निलंबित कर दिय गया था. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में हर गुजरते दिन के साथ एक नया मोड़ ले रही है. अब एक और वीडियो सामने आने से राजनीति और गरमा गई है. इस बार कांग्रेस ज्यादा हमलावर इसलिए भी हो रही है, क्योंकि वीडियो कथित तौर पर संघ के प्रचारक से जुड़ा हुआ है. वीडियो में संघ प्रचारक की मौजूदगी को कांग्रेस के नेताओं ने सुनहरे मौके की तरह से लिया है और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली आरएसएस का चाल चरित्र खुलकर सामने आ गया है.

पढ़ें:सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वीडियो में आरएसएस के प्रचारक जो दिखाई दे रहे हैं, अगर वो हैं तो यह अपने आप में बड़ी बात है. अब तो बीजेपी नेता भ्रष्टाचार में शामिल होते आए हैं, लेकिन अब राष्ट्रवाद की बात करने वाली आरएसएस भी इस तरह से बिल पास करने के एवज में अपना हिंसा मांगने लगेगी, तो आरएसएस का असली चरित्र समझा जा सकता है.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

एक ओर आरएसएस आदर्शों की बात करती है, तो दूसरी तरफ उनके प्रचारक कमीशन मांगते हैं. इसलिए इस वीडियो की सत्यता भी लोगों के सामने आनी चाहिए. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास ने भी कहा कि वीडियो में महपौर के पति के साथ आरएसएस के प्रचारक की मौजूदगी यह बताती है कि भाजपा और आरएसएस के लोग मिल कर जनता की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे हैं.

पढ़ें:नहीं रहे जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट अशोक पानगड़िया, PM Modi ने फोन कर ली थी स्वास्थ्य की जानकारी

वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर भारी परेशानी में आ गए हैं. इसमें कथित रूप से राजाराम कचरा साफ करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि से बिल पास करने के एवज में पैसों का लेन-देन करते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केस भी दर्ज कर लिया है. मानों इसकी तैयारी बहुत पहले से की जा रही थी. वीडीयो में राजस्थान में संघ प्रचारक निंबा राम दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे की सरकार में इस कंपनी को कचरा उठाने का ठेका दिया गया था, जिसके बिल के भुगतान को लेकर निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर और बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं पर नगर निगम के आयुक्त के साथ मारपीट का आरोप लगा था. बाद में मारपीट के आरोप में मेयर सौम्या गुर्जर और बीजेपी के तीन पार्षदों पारस जैन, अजय चौहान और शंकर शर्मा को निलंबित कर दिय गया था. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.