जयपुर. हाउसिंग बोर्ड ने गठन के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया. जिसमें सरकार के साथ साथ विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है. इस क्रम में बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जहां मंच पर सीएम अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला मुख्य सचेतक महेश जोशी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें. वहीं हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन होने के नाते बीजेपी नेता अजयपाल सिंह भी समारोह में शिरकत करने पहुंचे.
इस दौरान पहले यूडीएच मंत्री ने और उसके बाद सीएम गहलोत ने अजय पाल सिंह पर चुटकी ली. सीएम ने कहा कि अजय पाल का किस्सा तो पूरे राजस्थान में फेमस हुआ था. आज अजय पाल के पास इनका फार्म हाउस बच गया कम बात है क्या.
ये पढ़ेंः विधानसभा में 43 विधायक बने 'मौनी बाबा', नहीं पूछा जनता से जुड़ा एक भी सवाल
सीएम से पहले यूडीएच मंत्री ने भी अजय पाल सिंह पर चुटकी ली थी. साथ ही उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों से बीच-बीच में 5 साल का गैप नहीं देने, और चौथी बार अशोक गहलोत को सीएम की कुर्सी पर बैठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो हाउसिंग बोर्ड के साथ-साथ दूसरे डिपार्टमेंट भी आगे बढ़ेंगे, और ये दिल्ली में बैठे लोग भी देखेंगे.
इससे पहले शनिवार को आयोजित हुए स्वतंत्रता सेनानी द्वारका दास पुरोहित की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे विधायक अशोक लाहोटी पर भी यूडीएच मंत्री ने चुटकी ली थी. वहीं आज एक बार फिर बीजेपी और बीजेपी के नेता उनके निशाने पर रहे.