जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इस बार कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में पुलिस दिवस नहीं मनाया जाएगा.
हर साल 16 अप्रैल को पुलिस दिवस मनाया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस दिवस इस बार नहीं मनाया जाएगा. वहीं, प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को आपदा सेवा डिस्क 2020 से नवाजा जाएगा. आपात स्थिति में पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों के लिए भी आदेश निकाला है कि पुलिस अपने ड्यूटी पॉइंट, कार्यालय सहित तमाम दफ्तर में एक बैनर जरूर लगाए. बैनर में लिखें मैं समय को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा और उत्साह के साथ पुनः समर्पित करता हूं.
बता दें कि प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते सभी प्रकार के कार्यक्रम भी निरस्त किए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रयास कर रहा है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए भी लोगों से अपील की जा रही है.
वहीं, प्रदेश में लोक डाउन और धारा-144 की पालना पुलिस प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है. लॉक डाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.