ETV Bharat / city

स्पेशल: हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिस जवानों के स्वास्थ्य का रखा जा रहा ध्यान, अब तक 18 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

कोरोना से जंग में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी संक्रमित भी हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि ड्यटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

कोरोना वायरस,Rajasthan police
ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का रखा जा रहा ध्यान
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:54 PM IST

जयपुर. कोरोना की जंग को जीतने में जुटे हुए पुलिसकर्मी भी पूरे कर्तव्यों के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिसे देखते हुए हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों का 10 से 12 दिन के अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और इसके साथ ही यदि किसी पुलिसकर्मी में कोई भी लक्षण पाए जा रहे हैं तो उसका सैंपल लेकर कोरोना की जांच भी की जा रही है. इसके साथ ही हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के तमाम मापदंड का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

वैश्विक महामारी कोरोना काल में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र और हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी में डटे हुए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि जब भी किसी क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाया जाता है तो उसके आसपास ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी उस कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधा संपर्क में आता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल तक ले जाने या क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ले जाने की जिम्मेदारी पुलिस की रहती है. ऐसे में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधा संपर्क में आता है जिसके चलते पुलिसकर्मी के संक्रमित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है.

ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का रखा जा रहा ध्यान

प्रदेश में अब तक 18 पुलिसकर्मी हो चुके कोरोना संक्रमित, सर्वाधिक जयपुर में

प्रदेश में अब तक कुल 18 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से सर्वाधिक 9 पुलिसकर्मी जयपुर में संक्रमित पाए गए हैं. जयपुर में संक्रमित पाए गए तमाम पुलिसकर्मी हॉटस्पॉट एरिया में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के चलते खुद संक्रमित हो गए. हालांकि, हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के तमाम संसाधन मुहैया करवाए गए हैं. जिसमें मास्क, फेशियल्ड, ग्लव्स, सैनिटाइजर व अन्य संसाधन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना के खिलाफ जंग में अब और मजबूती से लड़ेगा राजस्थान, 3 निजी लैबों को भी मिली जांच की मंजूरी

वहीं ड्यूटी के दौरान हॉट स्पॉट एरिया में तैनात जो पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनके संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब तक प्रदेश में 70 से अधिक पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों का आंकड़ा:

जयपुर-9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

  • रामगंज थाना-3
  • माणक चौक थाना-2
  • संजय सर्किल थाना-1
  • ट्रैफिक पुलिस-1
  • पुलिस लाइन-2

कोरोना संक्रमित पाए गए 9 पुलिसकर्मियों में से 7 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस लौट चुके हैं. वर्तमान में 2 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है.

  • जोधपुर-3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, जिसमें 2 होमगार्ड जवान शामिल
  • नागौर- 3 महिला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
  • कोटा-दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, जिसमें एक होमगार्ड जवान शामिल
  • भरतपुर-एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

मेडिकल टीम के साथ सर्वे और सैंपल कलेक्शन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पहनते हैं पीपीई किट

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ सर्वे और सैंपल कलेक्शन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पीपीई किट व सुरक्षा के तमाम संसाधन मुहैया करवाए गए हैं. हॉट स्पॉट एरिया में मेडिकल टीम के साथ तैनात किए गए पुलिसकर्मी पीपीई किट व सुरक्षा के तमाम संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं ड्यूटी के दौरान यदि कोई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है तो उसके परिवार का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें. Red Zone के एरिया जहां ज्यादा कोरोना केस हैं, वो रहेंगे पूरी तरह सील: एसीएस रोहित सिंह

साथ ही जरूरत पड़ने पर परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में एक पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके बच्चों की देखभाल के लिए 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं.

मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर हॉटस्पॉट एरिया में तैनात किए जा रहे पुलिसकर्मी

जिन पुलिसकर्मियों को हॉट स्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है, उनकी मेडिकल हिस्ट्री का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिन पुलिसकर्मियों को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हार्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई बीमारी है तो ऐसे पुलिसकर्मियों को हॉट स्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में तैनात नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही जो भी पुलिसकर्मी इन समस्याओं से पीड़ित हैं, उनका भी लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. ऐसे पुलिसकर्मियों को फील्ड की बजाय ऑफिस वर्क की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

जयपुर. कोरोना की जंग को जीतने में जुटे हुए पुलिसकर्मी भी पूरे कर्तव्यों के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिसे देखते हुए हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों का 10 से 12 दिन के अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और इसके साथ ही यदि किसी पुलिसकर्मी में कोई भी लक्षण पाए जा रहे हैं तो उसका सैंपल लेकर कोरोना की जांच भी की जा रही है. इसके साथ ही हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के तमाम मापदंड का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

वैश्विक महामारी कोरोना काल में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र और हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी में डटे हुए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि जब भी किसी क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाया जाता है तो उसके आसपास ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी उस कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधा संपर्क में आता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल तक ले जाने या क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ले जाने की जिम्मेदारी पुलिस की रहती है. ऐसे में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधा संपर्क में आता है जिसके चलते पुलिसकर्मी के संक्रमित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है.

ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का रखा जा रहा ध्यान

प्रदेश में अब तक 18 पुलिसकर्मी हो चुके कोरोना संक्रमित, सर्वाधिक जयपुर में

प्रदेश में अब तक कुल 18 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से सर्वाधिक 9 पुलिसकर्मी जयपुर में संक्रमित पाए गए हैं. जयपुर में संक्रमित पाए गए तमाम पुलिसकर्मी हॉटस्पॉट एरिया में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के चलते खुद संक्रमित हो गए. हालांकि, हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के तमाम संसाधन मुहैया करवाए गए हैं. जिसमें मास्क, फेशियल्ड, ग्लव्स, सैनिटाइजर व अन्य संसाधन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना के खिलाफ जंग में अब और मजबूती से लड़ेगा राजस्थान, 3 निजी लैबों को भी मिली जांच की मंजूरी

वहीं ड्यूटी के दौरान हॉट स्पॉट एरिया में तैनात जो पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनके संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब तक प्रदेश में 70 से अधिक पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों का आंकड़ा:

जयपुर-9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

  • रामगंज थाना-3
  • माणक चौक थाना-2
  • संजय सर्किल थाना-1
  • ट्रैफिक पुलिस-1
  • पुलिस लाइन-2

कोरोना संक्रमित पाए गए 9 पुलिसकर्मियों में से 7 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस लौट चुके हैं. वर्तमान में 2 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है.

  • जोधपुर-3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, जिसमें 2 होमगार्ड जवान शामिल
  • नागौर- 3 महिला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
  • कोटा-दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, जिसमें एक होमगार्ड जवान शामिल
  • भरतपुर-एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

मेडिकल टीम के साथ सर्वे और सैंपल कलेक्शन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पहनते हैं पीपीई किट

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ सर्वे और सैंपल कलेक्शन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पीपीई किट व सुरक्षा के तमाम संसाधन मुहैया करवाए गए हैं. हॉट स्पॉट एरिया में मेडिकल टीम के साथ तैनात किए गए पुलिसकर्मी पीपीई किट व सुरक्षा के तमाम संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं ड्यूटी के दौरान यदि कोई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है तो उसके परिवार का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें. Red Zone के एरिया जहां ज्यादा कोरोना केस हैं, वो रहेंगे पूरी तरह सील: एसीएस रोहित सिंह

साथ ही जरूरत पड़ने पर परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में एक पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके बच्चों की देखभाल के लिए 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं.

मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर हॉटस्पॉट एरिया में तैनात किए जा रहे पुलिसकर्मी

जिन पुलिसकर्मियों को हॉट स्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है, उनकी मेडिकल हिस्ट्री का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिन पुलिसकर्मियों को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हार्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई बीमारी है तो ऐसे पुलिसकर्मियों को हॉट स्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में तैनात नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही जो भी पुलिसकर्मी इन समस्याओं से पीड़ित हैं, उनका भी लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. ऐसे पुलिसकर्मियों को फील्ड की बजाय ऑफिस वर्क की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.