जयपुर. होली पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद शनिवार को खाकी वर्दी वालों ने भी रंग पर्व को अपने अंदाज में सेलिब्रेट (Policemen celebrate holi festival) किया. सुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए. पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते नजर आए. जयपुर के सभी पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने होली मनाई. डीजीपी एमएल लाठर ने सभी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं.
राजधानी जयपुर की चांदपोल पुलिस लाइन में डीजीपी एमएलए लाठर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा, हैदर अली जैदी समेत तमाम आईपीएस, आरपीएस अधिकारी और पुलिस के जवान डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. धुलंडी के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली. रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस की सामूहिक होली कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा.
पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने फूलों और गुलाल से होली खेली. शहर के सभी पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों ने होली खेली और डीजे की धुनों पर जमकर थिरके. डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली के त्योहार पर 2 दिन तक सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद आज पुलिसकर्मी अधिकारियों के साथ होली मना रहे हैं.
सुबह से ही पुलिसकर्मियों ने पुलिस थानों के अलावा पुलिस लाइन में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. डीजीपी एमएल लाठर और पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत पुलिस अधिकारी और जवान होली के रंग में सराबोर नजर आए. डीजे की धुन पर कई पुलिसकर्मी थिरकते दिखे.
अलवर में पुलिस कर्मियों ने खेली होली
होली का त्योहार अलवर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिले में सक्रिय रही पुलिसटीम ने कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया. ऐसे में होली पर जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने दूसरे दिन खूब होली खेली. पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए. होली के इस उत्सव में पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुए. ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया.