जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में जयपुर कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोरोना संकट के बीच पुलिस लगातार 24 घंटे ड्यूटी करते हुए अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन कर रही है. कोरोना संकट में लोगों को जागरूक करने के मकसद से सोमवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लैग मार्च निकाला गया.
बता दें कि ये फ्लैग मार्च जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाला गया. फ्लैग मार्च जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन से शुरू होकर छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए चारदीवारी, सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़, गलता गेट, रामगंज, घाट गेट, सांगानेरी गेट, लाल कोठी, मोती डूंगरी, कलेक्ट्रेट सर्किल, शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचा.
जयपुर शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में सायरन बजाते हुए पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने फ्लैग मार्च को लीड किया. शहर के अलग-अलग इलाकों से निकले फ्लैग मार्च में क्यूआरटी, ईआरटी, बृज वाहिनी, बॉर्डर होमगार्ड, एसटीएफ, अग्निवर्षा, निर्भया स्क्वायड, आरएसी समेत तमाम थानों के करीब 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मी गाड़ियों और मोटरसाइकिलो पर सवार होकर फ्लैग मार्च करते हुए नजर आए. फ्लैग मार्च के माध्यम से परकोटा क्षेत्र सहित विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक कर सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करने की अपील की गई.
पढ़ें- CORONA: राजस्थान में RSS का प्रशिक्षण शिविर स्थगित
साथ ही अपील की गई कि सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. मास्क और सैनिटाइजर का भी उपयोग करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को लॉकडाउन और कर्फ्यू की सख्ती से पालना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव का भी संदेश दिया गया.