ETV Bharat / city

कांवटिया से को-वैक्सीन चोरी होने का मामला: पुलिस करेगी अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ - कांवटिया अस्पताल से 320 डोज को-वैक्सीन की चोरी

जयपुर के कांवटिया अस्पताल से 320 डोज को-वैक्सीन की चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है लेकिन पुलिस अस्तपाल के स्टाफ से पूछताछ करेगी.

covaxin dose theft in Jaipur, जयपुर न्यूज
कांवटिया से को-वैक्सीन चोरी मामले में पूछताछ
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 1:15 PM IST

जयपुर. राजधानी के सरकारी अस्पताल कांवटिया से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने के प्रकरण में पुलिस ने अपनी जांच को शुरू कर दी है. पुलिस ने इस प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी.

कांवटिया से को-वैक्सीन चोरी मामले में पूछताछ

इस पूरे प्रकरण को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है. यदि किसी पर शक जाहिर किया जाता है तो उस व्यक्ति से भी पूछताछ की जाएगी. प्रकरण को लेकर शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि 11 अप्रैल को को-वैक्सीन की डोज कांवटिया अस्पताल पहुंची थी, जिसे कोल्ड स्टोरेज में रखा गया. 12 अप्रैल को जब अस्पताल प्रशासन की तरफ से स्टॉक की जांच की गई तो 320 डोज गायब पाई गई. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर जांच की और फिर 14 अप्रैल को शास्त्री नगर थाने में अस्पताल प्रशासन की तरफ से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया. जिस दिन को-वैक्सीन की डोज कोल्ड स्टोरेज से गायब हुई, उस दिन कोल्ड स्टोरेज पर ताला भी नहीं लगाया गया था.

यह भी पढ़ें. पूनिया का गहलोत सरकार पर तंज, 'इतने दिन मंदिर और घरों में होती थी चोरी, अब होने लगी वैक्सीन की चोरी'

वहीं कोल्ड स्टोरेज के आसपास जो सीसीटीवी लगे हुए हैं, वह भी खराब बताए जा रहे हैं. ऐसे में अस्पताल के ही किसी कर्मचारी की ओर से को-वैक्सीन की डोज की हेराफेरी करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

जयपुर. राजधानी के सरकारी अस्पताल कांवटिया से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने के प्रकरण में पुलिस ने अपनी जांच को शुरू कर दी है. पुलिस ने इस प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी.

कांवटिया से को-वैक्सीन चोरी मामले में पूछताछ

इस पूरे प्रकरण को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है. यदि किसी पर शक जाहिर किया जाता है तो उस व्यक्ति से भी पूछताछ की जाएगी. प्रकरण को लेकर शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि 11 अप्रैल को को-वैक्सीन की डोज कांवटिया अस्पताल पहुंची थी, जिसे कोल्ड स्टोरेज में रखा गया. 12 अप्रैल को जब अस्पताल प्रशासन की तरफ से स्टॉक की जांच की गई तो 320 डोज गायब पाई गई. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर जांच की और फिर 14 अप्रैल को शास्त्री नगर थाने में अस्पताल प्रशासन की तरफ से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया. जिस दिन को-वैक्सीन की डोज कोल्ड स्टोरेज से गायब हुई, उस दिन कोल्ड स्टोरेज पर ताला भी नहीं लगाया गया था.

यह भी पढ़ें. पूनिया का गहलोत सरकार पर तंज, 'इतने दिन मंदिर और घरों में होती थी चोरी, अब होने लगी वैक्सीन की चोरी'

वहीं कोल्ड स्टोरेज के आसपास जो सीसीटीवी लगे हुए हैं, वह भी खराब बताए जा रहे हैं. ऐसे में अस्पताल के ही किसी कर्मचारी की ओर से को-वैक्सीन की डोज की हेराफेरी करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.