जयपुर. राजधानी में 2 चरणों में होने वाले नगर निगम के चुनावों के मद्देनजर राजधानी में धारा 144 लागू हो गया है. जिसके बाद अब पुलिस बदमाशों को पाबंद करने का काम कर रही है. इसके साथ ही अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो हथियारों के दम पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं.
जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों के डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम नगर निगम चुनाव को देखते हुए बदमाशों की सूची तैयार कर उन्हें पाबंद करने में जुट गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में प्रत्येक थाना स्तर पर ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की गई है, जो पहले चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर चुके हैं.
पढ़ें: वर्षों से रिक्त पड़े कॉलेज प्राचार्यों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ
ऐसे बदमाशों को पाबंद किया जा रहा है और उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ओर से चलाए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत रोजाना कार्रवाई करते हुए हथियारों के साथ बदमाशों को दबोचा जा रहा है. साथ ही पुलिस की तरफ से ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो हथियारों के दम पर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
इसके साथ ही बदमाशों की ऐसी गैंग को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जो चुनाव के दौरान माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं. वहीं निगम चुनावों के मद्देनजर पुलिस की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय को भी प्रतिदिन सौंपा जा रहा है.