जयपुर. पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में निगरानी रखी जा रही है और साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में अब तक 40299 वाहन सीज किए जा चुके हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2248 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने पर 195 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ और लोगों को गुमराह करने वाले मैसेज वायरल करने पर 46 केस दर्ज किए गए हैं.
लॉकडाउन के दौरान कई लोग अति आवश्यक कार्य का हवाला देकर भी बाहर घूम रहे हैं. जिनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से जयपुर के राजा पार्क में आटा खरीदने का बहाना बना कार में घूम रहे चार युवकों को रोककर कार को जब्त किया गया. साथ ही त्रिमूर्ति सर्किल पर गुटखा की तलाश में घूम रहे एक बाइक सवार युवक को रोक उसकी बाइक को जब्त किया गया.
यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: धर्मगुरुओं और विधायक ने की अपील, मेडिकल टीमों का करे सहयोग
वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि जो लोग मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं, वह अपने साथ अपने परिवार वालों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे लोगों को उनके परिजन खुद ही रोके और बेवजह घर से बाहर ना निकलने दें. लांबा ने बताया कि वाहनों को सीज करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं लांबा ने बताया कि लोडिंग वाहनों को पूरी छूट दी गई है और वह बेरोकटोक खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कर सकते हैं.