जयपुर. गलता गेट थाना पुलिस ने ईदगाह इलाके में गली-गली घूम कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की. यहां पर जो लोग बिना मास्क पाए गए और बिना वजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आए उनके चालान काटे गए.
गाइडलाइन उल्लंघन करने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भेजा गया. एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा और गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने सड़कों पर उतर कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में जागरूक किया. लोगों से अपील भी की गई कि मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें.
पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
जयपुर ग्रामीण पुलिस की सख्त कार्रवाई
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहा है. वायरस युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है. मृत्यु दर पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है. आमजन की जीवन रक्षा के लिए संक्रमण को रोकना अत्यंत आवश्यक है. प्रत्येक गांव में 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' अभिनव अभियान के तहत गठित कमेटी के सदस्यों से अनुरोध है कि दिए गए उत्तर दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह कर अपना और अपने परिवार के साथ गांव के लोगों का बचाव करें.
कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन और हेल्थ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.