जयपुर. राजधानी में लॉक डाउन को आम जनता गंभीरता से नहीं ले रही. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए घरों से बाहर निकलने वालों की गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है. परकोटे की छोटी चौपड़ पर बिना वजह घरों से निकले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए करीब 25 गाड़ी जब्त की गई.
पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पुडुचेरी में लॉक डाउन फेल होने के बाद राजस्थान में भी कुछ यही हालात बने हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन के निर्देश दिए हुए. लेकिन प्रदेश की आम जनता लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रही. इसे लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर प्रदेश वासियों से अपील की थी कि उनके जीवन की रक्षा के लिए उन्हें आगाह किया जा रहा है. अन्यथा प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से Domestic flights के बंद होने का एलान
इसके बावजूद मंगलवार को भी राजधानी में शहर वासी फिजूल सड़कों पर गाड़ी दौड़ाते दिखे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए वाहन चालकों की गाड़ियों को जब्त करना शुरू किया. छोटी चौपड़ पर पुलिस प्रशासन ने आम जनता से पहले समझाइश की, लोगों के नहीं मानने पर गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई शुरु की. छोटी चौपड़ पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि यहां 2 घंटे में करीब 25 गाड़ियों को जब्त किया गया. साथ ही वाहन चालकों को रोक कर सड़क पर आने का कारण भी जाना जा रहा है.
पढ़ेंः भारत में कोरोना : वायरस ने पसारे पैर, महाराष्ट्र से सामने आए चार नए मामले
वहीं इस दौरान एक होम्योपैथिक चिकित्सक आयुष मंत्रालय से मिली गाइडलाइन के अनुसार इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाली दवा आम जनता और पुलिस प्रशासन को भी देते दिखे. बहरहाल, कोरोना से लड़ने के लिए सिविल डिफेंस, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन संजीदगी दिखा रहे हैं. ऐसे में अब आम जनता का सहयोग अपेक्षित है.