जयपुर. राजधानी में शनिवार रात को बदमाश एक कार चुराकर भागे, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी देखकर वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गए. बजाज नगर थाना इलाके से शनिवार रात बदमाशों ने ओम प्रकाश के घर के बाहर खड़ी उनकी कार चुराई और तेजी से कार लेकर भाग निकले. इस दौरान ओमप्रकाश ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया और ओटीएस चौराहे पहुंचकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बदमाशों की ओर से कार चुराकर ले जाने की सूचना दी.
पढ़ेंः व्यापारी से लूट मामले में कोटपूतली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ओटीएस चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी पृथ्वीराज ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम से वायरलेस ऑपरेटर कांस्टेबल राकेश ने बदमाशों द्वारा जिस रोड पर कार ले जाई जा रही थी वहां पर सघन नाकाबंदी करने और अलर्ट रहने का मैसेज दिया. बदमाश चुराई गई कार लेकर विधानसभा के पास कठपुतली नगर स्थित कच्ची बस्ती के पास पहुंचे और पुलिस की नाकाबंदी देख मोड़ पर ही कार छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ेंः सुरंग बनाकर चांदी चुराने के मामले में SOG ने बरामद की चांदी की 3 सिल्लियां
इस तरह से पुलिस ने कार चोरी होने की सूचना मिलने के महज 8 मिनट में ही चुराई गई कार बरामद कर ली. हालांकि बदमाश कच्ची बस्ती की तरफ भाग निकले जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. कार से बदमाशों का कुछ सामान भी पुलिस ने बरामद किया है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने पर कांस्टेबल पृथ्वीराज और कांस्टेबल राकेश को अधिकारियों द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
आत्महत्या करने वाली छात्रा के कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट
राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में शनिवार को आत्महत्या करने वाली छात्रा अनीशा मीणा के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में मृतका ने अपनी पढ़ाई और भविष्य के सपनों को लेकर जिक्र किया है.
इसके साथ ही यह भी लिखा है कि वह अपने परिजनों के सपने पूरे नहीं कर पा रही है और इसीलिए उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मृतका ने यह भी लिखा है कि अपने परिवार के जो सपने वह पूरे नहीं कर पाई उसे उसका छोटा भाई पूरा करेगा.
पढ़ेंः बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
गौरतलब है कि बरकत नगर में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही मनीषा मीणा ने शनिवार दोपहर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका महारानी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.