ETV Bharat / city

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापा, भारी मात्रा में हुक्के और फ्लेवर जब्त

जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. पुलिस ने इस कार्रवाई को कोटपा एक्ट के तहत अंजाम दिया है.

हुक्का बार पर पुलिस का छापा,  Police raid on hookah bar
हुक्का बार पर पुलिस का छापा
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 12:05 PM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई को डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां पर दर्जनों युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए.

हुक्का बार पर पुलिस का छापा

पुलिस ने एक दर्जन हुक्के, फ्लेवर के डिब्बे, तंबाकू, चिलम, पाइप समेत अन्य नशा सामग्री जब्त की है. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेस्टोरेंट संचालक और मैनेजर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक युवतियों पर जुर्माना भी किया है.

जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में पहले भी पुलिस 7 बार छापेमार कार्रवाई कर चुकी है. लेकिन कार्रवाई होने के बावजूद भी फिर से अवैध हुक्के का कारोबार शुरू कर लिया जाता है. काफी समय से पुलिस को कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार के संचालन की सूचनाएं मिल रही थी. जिसपर पर मंगलवार रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दर्जनों हुक्के, फ्लेवर के डिब्बे सहित कई नशा सामग्री जब्त की.

पढ़ें- परिवहन विभाग घूसकांड: खुद को बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के फोन से होती थी डील, एक डायरी में छुपे कई राज

पुलिस ने बताया कि कैफे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा. रेस्टोरेंट में कार्रवाई के दौरान लड़के-लड़कियां हुक्का पीते हुए पाए गए थे. इस मामले में संचालक के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौके पर हुक्का पीते हुए पाये गए लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान किया गया है.

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई को डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां पर दर्जनों युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए.

हुक्का बार पर पुलिस का छापा

पुलिस ने एक दर्जन हुक्के, फ्लेवर के डिब्बे, तंबाकू, चिलम, पाइप समेत अन्य नशा सामग्री जब्त की है. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेस्टोरेंट संचालक और मैनेजर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक युवतियों पर जुर्माना भी किया है.

जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में पहले भी पुलिस 7 बार छापेमार कार्रवाई कर चुकी है. लेकिन कार्रवाई होने के बावजूद भी फिर से अवैध हुक्के का कारोबार शुरू कर लिया जाता है. काफी समय से पुलिस को कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार के संचालन की सूचनाएं मिल रही थी. जिसपर पर मंगलवार रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दर्जनों हुक्के, फ्लेवर के डिब्बे सहित कई नशा सामग्री जब्त की.

पढ़ें- परिवहन विभाग घूसकांड: खुद को बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के फोन से होती थी डील, एक डायरी में छुपे कई राज

पुलिस ने बताया कि कैफे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा. रेस्टोरेंट में कार्रवाई के दौरान लड़के-लड़कियां हुक्का पीते हुए पाए गए थे. इस मामले में संचालक के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौके पर हुक्का पीते हुए पाये गए लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.