जयपुर. कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान पुलिस मानव जान के साथ-साथ बेजुबान जानवर की भी रक्षा कर रही है. ऐसा ही कारनामा राजस्थान पुलिस के जवान सीताराम गुर्जर ने कर दिखाया है. पुलिस जावान ने सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती एक गाय को प्रसव के बाद संभाला. उन्होंने ऐसे मौके पर गाय की मदद की, जब पूरे देश में मातृ दिवस की होड़ मची हो और पूरा देश माताओं के सम्मान में मातृ दिवस मना रहा हो.
हिंदुओं के धार्मिक साहित्य में गाय को मां का स्थान दिया गया है. इसे छोड़ भी दें तो किसी भी जीव-जंतुओं की जान बचाना, एक मानव के लिए मानवता बचाए रखने के लिए जरूरी है. इस बीच कुछ लोग मदद करने के बजाय प्रसव पीड़ा का वीडियो बना रहे थे. जिसे देख कर पुलिस जवान आहत हुआ.
सीताराम गुर्जर ड्यूटी पूरी करके 11 बजे सम्राट गेट से वापस ब्रह्मपुरी थाने आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि मंगोड़े वाली बगीची के पास एक गाय प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. आसपास देखने पर नजर आया कि इलाके के मकान में लोग वीडियो बना रहे हैं, लेकिन गाय की कोई भी मदद नहीं कर रहा है. इस नजारे को देखकर सीताराम गुर्जर ने अपनी गाड़ी को साइड में लगाया और गाय का प्रसव कराने में मदद करने लगे.
यह भी पढ़ें- पुलिस और बजरी माफिया के बीच फायरिंग, ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीड़ में लेकर घुसे माफिया...कई जख्मी
इसके बाद में मौके पर ही गाय ने बछड़े को जन्म दिया. यह देखकर सीताराम गुर्जर का चेहरा खिल उठा और इलाके के लोग सीताराम गुर्जर के लिए तालियां बजाने लगे. इलाके के लोगों को तालियां बजाते देख सीताराम गुर्जर ने कहा कि यह तो मेरा फर्ज है. सीताराम गुर्जर का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उन्हें गाय और बछड़े की जान बचाने का मौका मिला है. वहीं इस मानवियता के लिए सीताराम गुर्जर की काफी तारीफ हुई है.