जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत माणक चौक थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश मोहम्मद मुशर्रफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.
इसके साथ ही माणक चौक पुलिस ने स्मेक पीने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से दो देशी कटार, 34 ग्राम सोने की चूड़ियां, अंगूठी सहित कई जेवरात बरामद किए हैं. माणक चौक पुलिस ने रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुट गई है.
माणक चौक थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम लगातार स्मैक सप्लायर्स, स्मैक पीने वाले और अवैध हथियार रखने वालो पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने कुख्यात बदमाश मोहम्मद मुशर्रफ से एक पिस्टल और कारतूस बरामद की है. पुलिस ने भट्टा बस्ती निवासी मोहम्मद कासिम और कानोता निवासी नसरुद्दीन को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
पढ़ेः पकौड़े पसंद थे...लेकिन जब तक मां प्लेट लेकर पहुंची तो पंखे पर झूलता मिला इंजीनियरिंग कर रहा बेटा
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश मुशर्रफ ने सिराज बंदूक वाले के साथ मिलकर अपनी गैंग बना रखी थी. इस गैंग की कुख्यात बदमाश मुन्ना तलवार और दानिश कुरैशी गैंग से अपने वर्चस्व को लेकर तनातनी चल रही थी. इसी जारण दोनों ही गैंग एक दूसरे पर जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर फायरिंग कर एक दूसरी गैंग को मोबाइल फोन से धमकाकर ऑडियो-वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाने का काम कर रही थी.
इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुशर्रफ को गिरफ्तार किया. पुलिस दूसरी गैंग के सदस्यों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. पुलिस की स्पेशल टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश कासिम और नसरुद्दीन स्मैक पीने के आदी हैं. इसमें खरीदने के लिए चोरी के जेवरात बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने धर-दबोचा.
पढ़ेः ऑपरेशन क्लीन स्वीप : दो तस्कर 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्मैक पीने वाले आरोपी दूसरी अन्य कई वारदातों में भी शामिल है. स्मैक पीने वालों को मेडिकल काउंसलिंग के जरिए नशा छुड़ाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं इसी तरह पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप आगे भी लगातार जारी रहेगा.