जयपुर. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को जयपुर में किसान महापंचायत होगी. जयपुर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली किसान महापंचायत को राकेश टिकैत भी संबोधित करेंगे. पुलिस ने इस महापंचायत को लेकर तमाम तैयारियों कर ली हैं.
पढ़ें: सीए फाइनल का परिणाम जारी, जयपुर की प्रतीक्षा भार्गव ने हासिल की ऑल इंडिया 15वीं रैंक
एडिश्नल पुलिस कमिश्ननर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों के जुटने की सूचना के चलते पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विद्याधर नगर स्टेडियम के भीतर और बाहर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. महापंचायत में कानून व्यवस्था की पालना के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, ईआरटी और क्यूआरटी टीमों को तैनात किया गया है.
नाइट कर्फ्यू की सख्ती से करवाई जाएगी पालना
राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने रविवार को बैठक की. जिसमें सोमवार से राजधानी जयपुर सहित 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. गृह विभाग के आदेशों की पालना में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी सभी थानाधिकारियों को धारा 144 के तहत नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने को कहा है.
एडिश्नल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती की गई है. सोमवार से रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. शहर के सभी बाजार भी रात 10 बजे से पूरी तरह बंद कराए जाएंगे.
नाइट कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू के लिए शहर में करीब 40 स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाई गई है. जहां रात 11 बजे बाद बाहर घूमने वालों को रोककर उनकी जांच की जाएगी. नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.