ETV Bharat / city

जयपुरः पुलिस अधिकारियों ने किया चिकित्सकों का सम्मान

जयपुर में बुधवार को रामगंज थाने में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. रामगंज थाने में पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टर्स का सम्मान कर उन्हें कोरोना योद्धाओं का प्रमाण पत्र दिया और सभी की हौसला अफजाई की.

Doctors honored at Ramganj police station, डॉक्टर्स का सम्मान
डॉक्टर्स का सम्मान
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:17 PM IST

जयपुर. विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. इस कोरोना संकट के समय डॉक्टर और पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर अपने घर परिवार को छोड़कर अस्पतालों समेत विभिन्न इलाकों में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राजधानी जयपुर में रामगंज थाने में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.

Doctors honored at Ramganj police station, डॉक्टर्स का सम्मान
कोरोना योद्धाओं को मिला प्रमाण पत्र

पुलिस की ओर से रामगंज इलाके में बेहतरीन काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया. रामगंज थाने में पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टर्स का सम्मान कर उन्हें कोरोना योद्धाओं का प्रमाण पत्र दिया और सभी योद्धाओं का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की.

Doctors honored at Ramganj police station, डॉक्टर्स का सम्मान
डॉक्टर्स के चेहरे पर छाई मुस्कान

पढ़ें- 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह और एसएचओ रामगंज बीएल मीणा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामगंज इलाके में कोरोना संक्रमण के चलते डॉक्टरों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग समेत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई है.

डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित इलाकों में जाकर आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी सेवाएं दी हैं. इस संकट के समय जहां एक तरफ आमजन घरों में कैद थे, तो वहीं डॉक्टर आमजन की सुरक्षा में लगे हुए हैं. अभी भी डॉक्टर्स की टीम लगातार रामगंज इलाके में बेहतरीन कार्य कर रही है.

इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि असली कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए. हम सभी को कोरोना योद्धा डॉक्टर्स का सम्मान करना चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए. रामगंज थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि ने बताया कि कोरोना संकट के समय डॉक्टर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला

जिससे आमजन सुरक्षित रह सके. जनता की सुरक्षा करने वालों का सम्मान करना हमारा दायित्व है. हम सभी को सरकार की गाइडलाइन की पालना कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. जिससे कोरोना की जंग को जल्द जीता जा सके.

जयपुर. विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. इस कोरोना संकट के समय डॉक्टर और पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर अपने घर परिवार को छोड़कर अस्पतालों समेत विभिन्न इलाकों में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राजधानी जयपुर में रामगंज थाने में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.

Doctors honored at Ramganj police station, डॉक्टर्स का सम्मान
कोरोना योद्धाओं को मिला प्रमाण पत्र

पुलिस की ओर से रामगंज इलाके में बेहतरीन काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया. रामगंज थाने में पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टर्स का सम्मान कर उन्हें कोरोना योद्धाओं का प्रमाण पत्र दिया और सभी योद्धाओं का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की.

Doctors honored at Ramganj police station, डॉक्टर्स का सम्मान
डॉक्टर्स के चेहरे पर छाई मुस्कान

पढ़ें- 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह और एसएचओ रामगंज बीएल मीणा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामगंज इलाके में कोरोना संक्रमण के चलते डॉक्टरों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग समेत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई है.

डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित इलाकों में जाकर आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी सेवाएं दी हैं. इस संकट के समय जहां एक तरफ आमजन घरों में कैद थे, तो वहीं डॉक्टर आमजन की सुरक्षा में लगे हुए हैं. अभी भी डॉक्टर्स की टीम लगातार रामगंज इलाके में बेहतरीन कार्य कर रही है.

इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि असली कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए. हम सभी को कोरोना योद्धा डॉक्टर्स का सम्मान करना चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए. रामगंज थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि ने बताया कि कोरोना संकट के समय डॉक्टर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला

जिससे आमजन सुरक्षित रह सके. जनता की सुरक्षा करने वालों का सम्मान करना हमारा दायित्व है. हम सभी को सरकार की गाइडलाइन की पालना कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. जिससे कोरोना की जंग को जल्द जीता जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.