जयपुर. कोतवाली थाना पुलिस की ओर से बुधवार को सिलसिलेवार बम ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद जवानों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया गया. बुधवार शाम को बड़ी चौपड़ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल्स जलाई गई.
इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की आंखें नम हो गई. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि 13 मई 2008 को जयपुर बम ब्लास्ट में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. बम ब्लास्ट में पुलिस के जवान अपने ड्यूटी करते हुए शहीद हुए थे. शहीद जवानों को हर साल 13 मई के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. बुधवार को शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई है. जयपुर के कोतवाली थाने और मानक चौक थाने के पुलिसकर्मी बम ब्लास्ट में शहीद हुए थे. छोटी चौपड़ पर कैंडल जलाकर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद किया गया है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?
गौरतलब है कि 13 मई 2008 को जयपुर में सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुए थे. जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और कई लोग घायल हुए थे. वह भयावह मंजर आज भी लोगों के जहन में आता है तो रूह कांप उठती है. सात जगहों पर सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुए थे और आठवीं जगह बम को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया था. ये धमाके सांगानेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, माणक चौक, बड़ी चोपड़, छोटी चोपड़ और चांदपोल पर हुए थे.