ETV Bharat / city

DGP लाठर समेत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

राजस्थान में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, जयपुर में डीजीपी एमएल लाठर समेत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगवाई गई और सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें,Corona vaccination
डीजीपी एमएल लाठर समेत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में डीजीपी एमएल लाठर समेत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगवाई गई और सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया.

डीजीपी ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 पूर्णतया सुरक्षित है और इससे कोरोना का प्रभावी प्रतिरक्षण भी हो रहा है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपनी बारी आते ही अपना वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा और गोविंद गुप्ता समेत आईपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी व्यक्ति ने लगवाई.

डीजीपी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविर में किसी भी पुलिसकर्मी में वैक्सीन के किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं देखे गए. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे भी कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा. आईपीएस पंकज चौधरी ने डीजीपी एमएल लाठर से की मुलाकात- आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर से मुलाकात की और अपना प्रतिवेदन सौंपा.

पढ़ें- वन मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, विलायती बबूल हटाने के निर्देश

वहीं, पंकज चौधरी ने मुलाकात करने की पुष्टि की है. कल कार्मिक विभाग के सेक्रेटरी से भी मुलाकात करेंगे. कोर्ट ने पंकज चौधरी को बहाल करने के निर्देश दिए थे. प्रधान पीठ ने राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस पंकज चौधरी की बर्खास्तगी का आदेश रद्द करते हुए बहाल किया था. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस पंकज चौधरी को 2019 में बर्खास्त किया था.

जयपुर. प्रदेश भर में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में डीजीपी एमएल लाठर समेत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगवाई गई और सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया.

डीजीपी ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 पूर्णतया सुरक्षित है और इससे कोरोना का प्रभावी प्रतिरक्षण भी हो रहा है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपनी बारी आते ही अपना वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा और गोविंद गुप्ता समेत आईपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी व्यक्ति ने लगवाई.

डीजीपी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविर में किसी भी पुलिसकर्मी में वैक्सीन के किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं देखे गए. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे भी कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा. आईपीएस पंकज चौधरी ने डीजीपी एमएल लाठर से की मुलाकात- आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर से मुलाकात की और अपना प्रतिवेदन सौंपा.

पढ़ें- वन मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, विलायती बबूल हटाने के निर्देश

वहीं, पंकज चौधरी ने मुलाकात करने की पुष्टि की है. कल कार्मिक विभाग के सेक्रेटरी से भी मुलाकात करेंगे. कोर्ट ने पंकज चौधरी को बहाल करने के निर्देश दिए थे. प्रधान पीठ ने राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस पंकज चौधरी की बर्खास्तगी का आदेश रद्द करते हुए बहाल किया था. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस पंकज चौधरी को 2019 में बर्खास्त किया था.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.