ETV Bharat / city

होली के त्योहार पर पुलिस सर्तक, जयपुर में खास इंतजाम, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी - राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था

होली पर प्रदेश भर में होली के मौके पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी त्योहारी मौके पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खाास इंतजाम किए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

Rajasthan News, होली पर पुलिस सर्तक
राजस्थान में होली के त्योहार पर पुलिस सर्तक
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:05 AM IST

जयपुर. हर बार की तरह इस बार भी होली पर प्रदेश भर में होली के मौके पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. प्रदेश में होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के साथ ही इस बार पुलिस कोविड प्रॉटोकाल की भी कड़ाई से पालना कराएगी.

राजस्थान में होली के त्योहार पर पुलिस सर्तक

त्योहार के मौकों पर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देशभर में अलर्ट घोषित कर रखा है. जिसके चलते अंतराराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से भी होली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

पढ़ें: शहरों और गांवों में हुआ होलिका दहन, होली के रंगों में रंगे नजर आने लगे लोग

होली के त्यौहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय सर्तक हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. प्रदेश में बढ़ते कारोना संक्रमण को लेकर गृह विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है. गृह विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर होली के मौके पर भीड़ भाड़ नहीं जुट सकेगी और सामूहिक होली खेलने के कार्यक्रम के आयोजनों पर भी रोक रहेगी. ऐसे में पुलिस सख्ती के साथ कोरोना प्रॉटोकाल की पालना कराएगी.

पढ़ें: जयपुर: होली पर सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने की विशेष तैयारी

होली के त्योहार पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं. होली के त्योहरा पर शराब पीकर उत्पात मचाने, पर्यटकों से छेड़छाड़ करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही क्यूआरटी, ईआरटी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. होली पर शहर में आने वाले पर्यटकों और आमजन की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी इलाकों में गश्त कर निगरानी रखे हुए है.

जयपुर. हर बार की तरह इस बार भी होली पर प्रदेश भर में होली के मौके पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. प्रदेश में होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के साथ ही इस बार पुलिस कोविड प्रॉटोकाल की भी कड़ाई से पालना कराएगी.

राजस्थान में होली के त्योहार पर पुलिस सर्तक

त्योहार के मौकों पर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देशभर में अलर्ट घोषित कर रखा है. जिसके चलते अंतराराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से भी होली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

पढ़ें: शहरों और गांवों में हुआ होलिका दहन, होली के रंगों में रंगे नजर आने लगे लोग

होली के त्यौहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय सर्तक हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. प्रदेश में बढ़ते कारोना संक्रमण को लेकर गृह विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है. गृह विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर होली के मौके पर भीड़ भाड़ नहीं जुट सकेगी और सामूहिक होली खेलने के कार्यक्रम के आयोजनों पर भी रोक रहेगी. ऐसे में पुलिस सख्ती के साथ कोरोना प्रॉटोकाल की पालना कराएगी.

पढ़ें: जयपुर: होली पर सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने की विशेष तैयारी

होली के त्योहार पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं. होली के त्योहरा पर शराब पीकर उत्पात मचाने, पर्यटकों से छेड़छाड़ करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही क्यूआरटी, ईआरटी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. होली पर शहर में आने वाले पर्यटकों और आमजन की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी इलाकों में गश्त कर निगरानी रखे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.