जयपुर. शहर के वैशाली नगर थाना इलाके में डी ब्लॉक में चिकित्सक के घर सेंधमारी करते हुए सुरंग खोदकर चांदी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब जयपुर पुलिस फरार चल रहे गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में अलग-अलग शहरों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
वहीं पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जो कि ये 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने लाखों रुपए के लालच में आकर ही सुरंग खोदने की अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाई और करोड़ों रुपए की चांदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग खोद चांदी चुराने वाले गिरोह की ओर से सुरंग खोदने में किन मजदूरों की मदद ली गई इसके बारे में जयपुर पुलिस की ओर से पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस अभी तक उन मजदूरों की पहचान नहीं कर सकी है जिन्होंने गिरोह के कहने पर सुरंग खोदी, जिसके बाद उस सुरंग के माध्यम से ही गिरोह के सदस्यों ने चिकित्सक के घर के बेसमेंट में पहुंच चांदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान हादसा, बैरल फटने से BSF जवान शहीद, 2 गंभीर घायल
फिलहाल पुलिस ने प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बनवारी लाल जांगिड़, कालूराम सैनी, केदार जाट और रामकरण जांगिड़ से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि गिरोह के सरगना शेखर अग्रवाल के कहने पर ही बनवारी ने चिकित्सक के मकान के पीछे स्थित प्लॉट खरीदा, इसके साथ ही कालूराम और केदार को सुरंग खोदने के दौरान निगरानी के लिए रखा गया. वहीं चिकित्सक के मकान के बेसमेंट में गड़े हुए लोहे के बॉक्स को काटकर चांदी निकालने के लिए रामकरण को 5.50 लाख रुपए दिए गए, इसके साथ ही गिरोह में शामिल अन्य लोगों को कितनी राशि या चांदी का हिस्सा दिया गया इसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.
मास्टरमाइंड की तलाश में अलग-अलग शहरों में दबिश
जानकारी के अनुसार सुरंग बनाकर चांदी चुराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शेखर अग्रवाल और जतिन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम अलग-अलग शहरों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही पुलिस टीम की ओर से आरोपियों के संभावित ठिकानों दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक में दबिश दी जा रही है, वहीं पुलिस की ओर से की गई पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि चोरी के इस प्रकरण में शेखर अग्रवाल के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल है जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.