जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर में चल रही पुलिस कर्मियों की पीसीसी को प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं.
जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर में चल रही पुलिस कर्मियों की पीसीसी के दौरान 48 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके चलते ट्रेनिंग कर रहे अन्य पुलिसकर्मियों में भय का माहौल व्याप्त है और कोरोना के बढ़ते हुए दायरे को देखते हुए ही पुलिस मुख्यालय से पीसीसी को तुरंत प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर में चल रही पुलिस कर्मियों की पीसीसी को स्थगित करने के आदेश शनिवार को पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए हैं. वर्तमान में जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर में 210 पुलिसकर्मी पीसीसी कर रहे हैं. जिनमें से अब तक 57 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
पढ़ें- अभी भी अधर में पायलट कैंप के नेताओं का भविष्य, माकन की रिपोर्ट में हो रही देरी
कोरोना काल में 215 पुलिसकर्मियों की 75 दिनों की पीसीसी का आयोजन किया जा रहा है. जिसे अब कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से एडीजी नीना सिंह ने पीसीसी को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं. जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोट हुए 112 और हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई के पद पर प्रमोट हुए 103 पुलिस कर्मियों के लिए पीसीसी का आयोजन किया जा रहा है.